-
रामाखेड़ा कला में हुई थी हत्या की वारदात, दंपत्ति की डंडों से पीटरकर कर दी थी हत्या
बुरहानपुर। खकनार क्षेत्र के रामाखेड़ कला में हुई दंपत्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने गंभीरता से जांच कर बुधवार शाम खुलासा किया। हत्या में 4 बाल अपचारी भी शामिल थे। पुलिस ने एक आरोपी और 4 बाल अपचारी को पकड़ा है जबकि एक महिला फरार है। मामले की जांच जारी है।
दरअसल 17 मई को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम रामाखेड़ा कला में भंगड़ा पिता चंदरसिंह व उसकी पत्नी जेमा बाई पति भंगड़ा की खून से सनी लाश पड़ी है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान दोनों पति पत्नी अपने खेत में बनी टपरी से कुछ दूरी पर खून से लथपथ पड़े थे और उनके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। खकनार थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की।
जमीनी विवाद सामने आने पर उसी एंगल से की जांच
मामले में जमीनी विवाद सामने आने पर पुलिस ने उसी एंगल से जांच को आगे बढ़ाया। साइबर एक्सपर्ट की टीम की मदद ली गई। जमीन को लेकर संदेही रमेश और उसकी पत्नी के बारे में जानकारी जुटाई गई। संदेही रमेश के अपचारी पुत्र को पकड़कर पूछताछ की गई जिसमें विवाद का मामला समने आया। उसे पूछताछ में बताया कि उनके माता पिता का बड़े पापा से जमीनी विवाद है। इसे लेकर आए दिन विवाद होता है। इसके कारण पिता रमेश और मां शाह बाई ने बड़े बेटे बाल अपचारी को कहा कि तू अपने दोस्तों के साथ मिलकर भंगड़ा और भाभी जेमा बाई की हत्या कर दो जो भी होगा हम देख लेंगे। आरोपी रमेश व शाह बाई ने अपने बेटे और उसके दोस्तों को दुष्प्रेरणा देकर उन्हें उकसाया और योजन बनाई।
4 दोस्तों के साथ मिलकर की हत्या
बाल अपचारी पुत्र ने उसके 4 दोस्तों को 16 मई को रात में लाठी डंडों से हमला करने के लिए भेजा। बाल अपचारियों द्वारा मिलकर लाठी डंडे मारकर भंगड़ा और जेमा बाई की हत्या की गई। पुलिस ने रमेश के पुत्र बाल अपचारी अन्य 4 साथियों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी रमेश पिता चंदर सिंग निवासी रामाखेड़ा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी महिला शाह बाई पति रमेश की तलाश जारी है।
पुलिस ने खोली साजिश की सारी परतें
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतरसिंह कनेश के निर्देशन में खकनार पुलिस ने इस केस को केवल 72 घंटे में सुलझा लिया। आरोपी रमेश पिता चंद्रसिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी पत्नी शाहबाई की तलाश जारी है। सभी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
कार्रवाई में यह रहे शामिल
कार्रवाई में खकनार टीआई अभिषेक जाधव, उपनिरीक्षक शिवपाल सरयाम, बीएल मंडलोई, रामेश्वर बकोरिया, सहायक उप निरीक्षक अशोक चौहान, प्रधान आरक्षक जितेंद्र पाल,, सत्यभान, मेल सिंह सोलंकी, मनीष भटुरे, शादाब अली, आरक्षक जय मालवीय, जितेंद्र चौहान, मंगल पालवी, संदीप कास्डे, बन सिंह मोरे, मीना मोरे, साइबर सेल से आरक्षक दुर्गेश पटेल, सत्यपाल आदि शामिल रहे।
वर्जन-
आरोपी महिला की तलाश जारी
हत्या के मामले में 4 बाल अपचारी और एक आरोपी को पकड़ा गया है। एक महिला फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। मामले की जांच अभी जारी है।
-अभिषेक जाधव, टीआई खकनार
ये भी पढ़िए- जमीन के टुकड़े ने छीन ली दो जिंदगियां: रामाखेड़ा कला में किसान दंपत्ति की नृशंस हत्या