-
सीसीटीवी की मदद से पकड़ाया आरोपी
बुरहानपुर। सोना, चांदी की दुकान पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी ने को नेपा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने दो दिन पहले बुधवारा क्षेत्र में दुकान पर चोरी की वारदात की थी।
दरअसल दो दिन पहले बुधवारा बाजार स्थित माला ज्वेलर्स में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी के अलावा अन्य लोकेशन पर लगे कैमरों में जांच की तब पता चला आरोपी नेपानगर के ही संजय नगर क्षेत्र का रहने वाला है। संदेह के आधार पर पूछताछ के बाद उसने अपराध करना कुबूल किया। उसके कब्जे से बेंटेक्स की ज्वेलरी बरामद की गई जबकि गल्ले से नगदी चुराए गए 5 हजार उसने खर्च कर दिए। उसके खिलाफ केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।
सभी लोकेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए
नेपा थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने बताया रविवार सोमवार की दरमियानी रात बुधवारा स्थित ज्वेलरी शॉप में आरोपी रौनक चंदेल निवासी संजय नगर नेपा ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। दुकान के अलावा शहर में अन्य लोकेशन पर लगे सीसीटीवी की जांच की गई जिसमें आरोपी को संदेह के आधार पर पकड़ा गया। उससे बेंटेक्स की ज्वेलरी बरामद कर ली गई। नगदी चुराए गए 5 हजार रूपए उसने खर्च कर दिए। आरोपी के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।
…..