बुरहानपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले आवास की जानकारी लेने गई 60 वर्षीय महिला सुशीला बाई के साथ मारपीट और धमकी देने का मामला सामने आया है। महिला ने ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि और कांग्रेस नेता हेमंत उर्फ दत्ता पाटिल पर आरोप लगाते हुए लालबाग थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता सुशीला बाई पति अशोक गुर्जर, निवासी दुर्गा नगर, ग्राम लोनी ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि 7 मार्च को दोपहर करीब 2 बजे वह ग्राम पंचायत कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने घर की जानकारी लेने गई थीं। ग्राम पंचायत कार्यालय के बाहर सरपंच पति हेमंत पाटिल बैठा था। जब महिला ने अपने आवास की जानकारी मांगी और काम करने को कहा, तो हेमंत पाटिल ने उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया। महिला के विरोध करने पर उसने उनके कान पर जोरदार थप्पड़ मार दिया और हाथ-मुक्कों से हमला कर दिया।
महिला ने बताया कि उन्हें अधिक चोट नहीं आई थी, इसलिए उन्होंने 7 मार्च को पुलिस में शिकायत नहीं की। लेकिन 8 मार्च को फिर से हेमंत पाटिल ने उन्हें गालियां दीं और धमकी दी कि यदि वह दोबारा पंचायत में आईं, तो उन्हें जान से मार देगा। इस डर के कारण महिला लालबाग थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
महिला की शिकायत पर लालबाग थाना पुलिस ने कांग्रेस नेता और सरपंच पति हेमंत पाटिल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2), 351(3) के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा और मामले की निष्पक्ष जांच होगी।