-
आरोपी के कब्जे से 1 किलो 360 ग्राम गांजा कीमती करीबन 16000 रूपये का किया गया जप्त
बुरहानपुर। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एसपी देवेन्द्र कुमार पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। निर्देशों के पालन में थाना नेपानगर पुलिस को अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी के आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। एसपी देवेन्द्र कुमार पाटीदार के निर्देशन, एएसपी अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में एवं निरी. ज्ञानु जायसवाल के कुशल नेतृत्व में थाना नेपानगर की पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है।
1 मई को थाना नेपानगर के उप निरीक्षक रामचंद्र सावंले को मुखबिर द्वारा एक व्यक्ति के अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरी. ज्ञानु जायसवाल के मार्गदर्शन में उप निरी. रामचंद्र सावंले, उप निरी. शहाबुद्दीन कुरैशी, आर. गजेन्द्र रावत, आर. अनिल गुर्जर, आर. जितेन्द्र व महिला आरक्षक निधी साकल्ले की टीम गठित कर मौके पर कार्रवाई के लिए रवाना किया। पुलिस टीम द्वारा सीवल रोड रेलवे पुलिया के पास दबिश दी गई। जहां घेराबंदी कर रफीकलाल पिता आफताब खान उम्र 44 वर्ष निवासी रेल्वे स्टेशन रोड संजयनगर, नेपानगर को पकड़ा। रफीक की तलाशी लेते उसके पास अवैध मादक पदार्थ गांजा 1 किलो 360 ग्राम कीमती 16000 रुपए का मिला जिसे पुलिस ने मौके पर जप्त किया। आरोपी रफीक लाल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी रफीक के विरुद्ध थाना नेपानगर में अपराध क्रमांक 347/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानु जायसवाल, उनि रामचंद्र सावंले, उनि शहाबुद्दीन कुरैशी, आर. गजेन्द्र रावत, आर. अनिल गुर्जर, आर. जितेन्द्र दांगोडे, आर. सुरेश गोयल, म.आर. निधी साकल्ले की सराहनीय भूमिका रही।