-
दूसरी पत्नी के पिता ने भी युवक पर गंभीर आरोप लगाए, पुलिस ने जांच शुरू की
बुरहानपुर। रिश्तों के नाम पर छल का एक चौंकाने वाला मामला सोमवार को बुरहानपुर के शिकारपुरा थाने में सामने आया। इंदौर से आई एक महिला ने अपने पति पर धोखा देकर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया। महिला पांच महीने की गर्भवती है और अपनी साढ़े पांच साल की बेटी के साथ शिकायत लेकर थाने पहुंची।
महिला ने पुलिस को बताया कि उसने वर्ष 2018 में युवक से लव मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों इंदौर में ही रह रहे थे। युवक वहां अपने मौसा के घर रहता था और फिर बुरहानपुर के इच्छापुर चला गया। अब पता चला है कि वह वहां दूसरी शादी कर चुका है।
पति ने कहा था– वाहन दिला दो, मैंने दिलाया
पीड़िता ने बताया कि उसका पति वाहन चालक है। कुछ समय पहले उसने एक पिकअप वाहन दिलाने की मांग की थी, जो महिला ने खुद के खाते से ट्रांजेक्शन कर दिलाया। गाड़ी पति के नाम से रजिस्टर हुई, लेकिन भुगतान महिला के खाते से हुआ। बाद में पति ने महिला को पैसा लौटाने की लिखित पावती भी दी थी।
महिला का कहना है कि परिजनों ने उसे बुरहानपुर से सूचना दी कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है। जब उसने फोटो देखे तो वह सन्न रह गई और तत्काल अपनी बेटी को लेकर इंदौर से बुरहानपुर पहुंची।
दूसरी शादी की लड़की के पिता ने भी लगाए गंभीर आरोप
इसी मामले में युवक की दूसरी पत्नी के पिता भी थाने पहुंचे और युवक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी अपनी मां के साथ छुट्टियां मनाने नानी के घर गई थी। वहीं युवक उसे बहला-फुसलाकर ले गया और शादी कर ली। युवती के पिता ने कहा पहले रिश्ता मांगने आए थे, हमने मना कर दिया। तब उनके परिवारवालों ने कहा – भगा लाएंगे और बेच देंगे। आज वही हुआ।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि युवक के परिजन इस शादी में शामिल थे और पहले से जानते थे कि युवक पहले से शादीशुदा है। अब बेटी की मानसिक स्थिति खराब हो गई है और उसे घर लाना मुश्किल हो गया है।
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर शुरू की जांच
शिकारपुरा थाना एएसआई संजीव पगारे ने बताया कि दोनों पक्षों से लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। मामला संवेदनशील और गंभीर है। कानूनी प्रावधानों के तहत जांच की जा रही है, आगे की कार्रवाई सबूतों और बयान के आधार पर की जाएगी।