-
धोखाधड़ी : एलआईसी और पोस्ट ऑफिस खातों के नाम पर हजारों रुपये की ठगी
बुरहानपुर। थाना गणपति नाका में 14 अक्टूबर को एक महत्वपूर्ण मामला सामने आया है, जिसमें पोस्ट ऑफिस और एलआईसी एजेंटों द्वारा करीब 4,26,744 रुपये की ठगी का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता लालु सावले ने अपने बयान में आरोप लगाया कि आरोपियों विनोद मालवीय और उनकी पत्नी दोनों एजेंट हैं, जिन्होंने लालु से कई बार किस्तों में बड़ी रकम ली लेकिन इसे खाते में जमा नहीं किया।
कैसे हुआ खुलासा?
लालु सावले ने आरोप लगाया कि वर्ष 2021 से दोनों एजेंटों ने हर महीने 10,000 रुपये पोस्ट ऑफिस के नाम पर और हर तीन महीने 3,062 रुपये एलआईसी पालिसी के नाम पर उनसे लिए। इस प्रकार 29 मई 2021 से 10 जुलाई 2024 तक दोनों ने 3,90,000 रुपये पोस्ट ऑफिस खाते में और 36,744 रुपये एलआईसी खाते के नाम पर ठगे।
फर्जी सील और हस्ताक्षरों का उपयोग
लालु के अनुसार, आरोपियों ने फर्जी सील और हस्ताक्षरों का उपयोग कर हर बार उसे धोखा दिया। इस मामले की शिकायत उन्होंने अगस्त 2024 में की। इसके बाद, आरोपियों ने दो महीने का समय मांगा और 8 अक्टूबर तक राशि लौटाने का वादा किया, लेकिन समय सीमा पूरी होने के बाद भी पैसा नहीं लौटाया गया।
ठगी सोची-समझी साजिश
जांच अधिकारी के अनुसार, इस मामले में जांच के दौरान प्रथम दृष्टया साक्ष्य मिलने के बाद आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच में सामने आया कि यह ठगी सोची-समझी साजिश के तहत की गई थी।