शाहपुर। शाहपुर थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चल रही मुहिम में एक बड़ी सफलता हासिल की है। सोमवार को शाहपुर पुलिस ने ग्राम चोंडी डैम पुलिया के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से दो भरमार बंदूकें बरामद हुईं। एसपी देवेंद्र पाटीदार के निर्देश और एएसपी अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में यह प्रभावी कार्रवाई की गई। शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह छापेमारी की।
थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम चिड़ियापानी के चमेली फाल्या इलाके में एक युवक बंदूक का निर्माण कर रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और आरोपी रवींद्र पिता प्रेमसिंह बारेला को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से दो भरमार बंदूकें बरामद की गईं। आरोपी के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और अन्य संभावित मामलों की जांच की जा रही है।
बैग में छिपाकर रखी थी बंदुकें
टीआई अखिलेश मिश्रा ने बताया आरोपी ने एक बैग में बंदुकें छिपाकर रखी थी। इसे सामने से बारूद भरकर लोड किया जाता है। सामान्य तौर पर यह भरमार बंदुक जंगली जानवरों को मारने के काम में लेते हैं। पूछताछ कर रहे हैं। खूद यूज करते हैं, लेकिन अगर फायर हो तो व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। आरोपी के पास कोई लाइसेंस नहीं है।
टीम का सराहनीय योगदान
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा, उपनिरीक्षक अजय सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक दीपेंद्र तंवर, प्रधान आरक्षक मनोज मोरे, और आरक्षक अजय पटेल ने अहम भूमिका निभाई।