30.2 C
Burhānpur
Sunday, April 20, 2025
30.2 C
Burhānpur
spot_img
Homeअपराधशिकारपुरा पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार
Burhānpur
clear sky
30.2 ° C
30.2 °
30.2 °
21 %
2.3kmh
1 %
Sun
43 °
Mon
42 °
Tue
44 °
Wed
44 °
Thu
41 °
spot_img

शिकारपुरा पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार

  • कृष्णा लाइफ केयर अस्पताल के सामने से चुराई थी आरोपी ने बजाज पल्सर बाइक

  • आरोपी से चोरी की बाइक बजाज पल्सर कीमती करीबन 1 लाख रुपए की जप्त की गई

बुरहानपुर। शिकारपुरा थाना पुलिस को बाइक चोरी के आरोपी को पकड़ने में सफ़लता मिली। रेणुका माता मंदिर रोड स्थित कृष्णा लाइफ केयर अस्पताल के सामने से आरोपी ने बजाज पल्सर बाइक चुराई थी। पुलिस ने आरोपी से चोरी की बाइक बजाज पल्सर कीमती करीबन 1 लाख रुपए की जप्त की गई।
शुक्रवार को चोरी का खुलासा करते हुए सीएसपी गौरव पाटिल ने बताया कि शिकारपुरा पुलिस को बाइक चोरी के आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। फरियादी करीम पठान निवासी ग्राम बिरोदा ने थाना शिकारपुरा पर रिपोर्ट किया कि 23 अगस्त दोपहर करीब 1 बजे कृष्णा लाईफ केयर अस्पताल में मेरी बाइक बजाज पल्सर 150 सीसी जिसका रजिस्ट्रेशन नं. MP-68-MC-3758 से अस्पताल में भर्ती परिजन को देखने गया था। करीबन 1 घंटे बाद वापिस आया तो पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी बाइक चोरी करके ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना शिकारपुरा पर अपराध क्र. 358/24 धारा 303(2) BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये एसपी देवेन्द्र पाटीदार द्वारा थाना प्रभारी निरी. कमल पंवार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। एएसपी अंतरसिंह कनेश एवं सीएसपी गौरव पाटिल के सतत मार्गदर्शन में टीम द्वारा लगातार अज्ञात आरोपी एवं मोटर सायकिल की तलाश की जा रही थी। तलाश के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि घटना दिनांक को सागर पिता रमेश महाजन निवासी रास्तीपुरा चोरी गयी मोटरसायकिल चलाते हुये दिखा। मुखबिर की सूचना एवं सीसीटीवी फूटेज के आधार पर संदेही सागर पिता रमेश महाजन निवासी रास्तीपुरा को पकड़ा गया। पुछताछ करने पर उसने बताया कि मैंने घटना 23 अगस्त को कृष्णा लाईफ केयर अस्पताल रेणुका रोड़ के बाहर खड़ी बजाज पल्सर चुरा ली थी। पुलिस द्वारा आरोपी सागर को गिरफ्तार कर आरोपी से चोरी की मो.सा. क्रं. MP-68- MC-3758 कीमती 01 लाख रूपये की जप्त की गयी।
निरी. कमलसिंह पंवार, उनि हेमेन्द्रसिंह चौहान, प्रआर. विनोद पाटील, प्रआर. लालसिंह डाबर, प्रआर. नीतेश बीसे, आर. नेलसन, आर. राहुल, आर. सुनील पाटीदार, आर. विजय बड़कारे के व्दारा सराहनीय कार्य किया गया।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img