-
खकनार थाना पुलिस की बड़ी कामयाबी
बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले की पुलिस को अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ सबसे बड़ी सफलता हाथ लगी है। फरार चल रहे अंतर्राज्यीय अवैध हथियार तस्कर अरविंद सिंह सिकलीगर को खकनार पुलिस ने जंगल से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक और अवैध देशी पिस्टल भी बरामद की गई है।
दरअसल 6 अप्रैल 2025 को पुलिस ने राजू पिता जयप्रकाश बाल्मीकि, निवासी बिजनौर (उ.प्र.) को गिरफ्तार किया था। उसके पास से जप्त किए गए थे 18 देशी पिस्टल, 14 खाली मैग्जीन, 1 मोबाइल फोन जिसकी कुल कीमत 3,98,000 रु. थी। पूछताछ में राजू ने बताया कि उसे ये हथियार अरविंद सिंह सिकलीगर ने सप्लाई किए थे, जो लंबे समय से फरार था।
सूचना मिली… ऑपरेशन शुरू हुआ… और दबोच लिया गया तस्कर!
मंगलवार 8 अप्रैल को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अरविंद सिंह पांगरी फाटे के पास छुपा है। थाना प्रभारी अभिषेक जाधव के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को धरदबोचा। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि एक और हथियार पाचोरी के जंगल में छिपा रखा है। पुलिस उसे लेकर गई और वहां से एक हस्तनिर्मित देशी पिस्टल बरामद की। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार ने अवैध हथियार तस्करों पर सख्ती के आदेश दिए थे। यह गिरफ्तारी साबित करती है कि बुरहानपुर पुलिस सक्रिय और तत्पर है, और अपराधियों के लिए अब कोई जगह नहीं बची।
मामला दर्ज, रिमांड पर पूछताछ जारी
आरोपी पर पहले ही धारा 25(1-बी)(ए) आर्म्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 165/2025 दर्ज है। अब अरविंद और राजू, दोनों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है, जिससे तस्करी नेटवर्क के अन्य कड़ियों तक पहुंचने की उम्मीद है।
पुलिस टीम का दमदार एक्शन – अपराधियों को चेतावनी!
इस बड़ी सफलता में खकनार पुलिस टीम की भूमिका उल्लेखनीय रही। निरीक्षक अभिषेक जाधव, रामेश्वर बकोरिया (उनि), तारक अली (सउनि), शादाब अली, मेलसिंह, जितेंद्र चौहान, संदीप कास्डे, शुभम पटेल, कैलाश मारे आदि ने उल्लेखनीय कार्य किया।
पाचौरी में अवैध हथियार खरीदने आया था यूपी-हरियाणा का आदतन अपराधी, 18 पिस्टल, 14 मैग्जीन के साथ धराया