34.4 C
Burhānpur
Tuesday, May 6, 2025
34.4 C
Burhānpur
spot_img
Homeअपराधखकनार में हथियारों की खेप पकड़ाई: बैग से निकली दो देशी पिस्टल,...
Burhānpur
scattered clouds
34.4 ° C
34.4 °
34.4 °
33 %
3kmh
43 %
Tue
38 °
Wed
37 °
Thu
37 °
Fri
38 °
Sat
40 °
spot_img

खकनार में हथियारों की खेप पकड़ाई: बैग से निकली दो देशी पिस्टल, बालाघाट के दो युवक गिरफ्तार

बुरहानपुर। खकनार पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की। गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम टेंभी और शेखापुर के बीच नाकाबंदी कर दो संदिग्ध युवकों को दबोचा गया। उनके पास से दो देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, मोबाइल और बाइक सहित कुल 1.22 लाख रुपये का माल जब्त किया गया है। दोनों आरोपी बालाघाट जिले के रहने वाले हैं।
खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव ने बताया कि प्रआर के नेतृत्व में हमराह फोर्स ग्राम टेंभी में गश्त कर रहा था। उसी दौरान आरक्षक गोलू खान को विश्वसनीय मुखबिर से खबर मिली कि दो युवक लाल रंग की बाइक पर अवैध हथियार लेकर टेंभी की ओर बढ़ रहे हैं। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक शिवपाल सरयाम को अवगत कराकर अतिरिक्त बल बुलवाया गया और शेखापुर-टेंभी रोड पर घेराबंदी की गई।
हुलिए के मुताबिक बाइक आई, दो युवक दबोचे गए
कुछ ही देर में मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के दो युवक बाइक पर आते दिखे। घेराबंदी कर रोका गया तो चालक ने अपना नाम सुदीप हिरकने (25), निवासी वारा सिवनी, बालाघाट बताया, जबकि पीछे बैठा युवक राजेन्द्र सूर्यवंशी (22), निवासी मदनपुर, बालाघाट निकला।
बैग से निकली दो पिस्टल, लाइसेंस नहीं दिखा सका आरोपी
सुदीप के पीठ पर टंगे काले बैग की तलाशी ली गई तो उसमें दो देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, आधार कार्ड और एक ओप्पो मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी किसी भी हथियार का लाइसेंस नहीं दिखा सका।
1.22 लाख का माल जब्त, दोनों गिरफ्तार
घटनास्थल पर ही पंचनामा बनाकर सभी सामान जब्त किया गया। जिसमें 2 देशी पिस्टल (50,000), 2 कारतूस (2,000), मोटर सायकल एमपी 04 एमवी 4684 (60,000) और ओप्पो मोबाइल (10,000)। कुल कीमत 1,22,000 रु. आंकी गई। दोनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर थाने लाया गया और धारा 25(1-बी)(ए), 27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है। कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की गई है।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img