-
खकनार पुलिस ने डोईफोड़िया से पकड़ा
-
दिल्ली सहित कईं शहरों में कर चुकी है पेडलर का काम
बुरहानपुर। खकनार थाना पुलिस ने रविवार को हथियार तस्करी करते हुए एक महिला पेडलर को गिरफ्तार किया है, जो उत्तर प्रदेश की निवासी है। महिला के पास से चार हस्त निर्मित अवैध पिस्टल और चार मैग्जीन बरामद की गई हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 68 हज़ार रुपये है। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला का नाम पिंकी बाई (उम्र 45 वर्ष) है और वह शाहगंज, उत्तर प्रदेश की रहने वाली है।
कार्रवाई का पूरा घटनाक्रम
थाना प्रभारी अभिषेक जाधव के अनुसार, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार के निर्देश, एएसपी एएस कनेश और एसडीओपी नेपानगर निर्भयसिंह अलावा के मार्गदर्शन में खकनार पुलिस ने यह कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम डोईफोडिया फाटे पहुंची और संदिग्ध महिला को रोका। महिला की जांच में उसके बैग से 4 देशी पिस्टल, 4 मैग्जीन और एक मोबाइल फोन मिला। महिला के खिलाफ धारा 25-1 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पेडलर के रूप में काम कर रही थी महिला
थाना प्रभारी अभिषेक जाधव ने बताया कि महिला पेडलर का काम करती है और उसकी गतिविधियों से पता चला है कि वह दिल्ली और अन्य शहरों में तस्करी से जुड़ी रही है। महिला का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन तस्करी के दौरान वह अपने महिला होने का लाभ उठाकर जांच से बच निकलती थी। पुलिस को शक है कि उसके तस्करी के तार कई अन्य जगहों से जुड़े हो सकते हैं।
टीम की सराहनीय भूमिका
इस मामले में उपनिरीक्षक शिवराम सरयाम, सहायक उप निरीक्षक अमित हनोतिया, प्रधान आरक्षक मेल सिंह, शादाब अली, आरक्षक गोलु खान, जितेंद्र, मीना मोरे, प्रीति एकले और संदीप कास्डे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।