30.2 C
Burhānpur
Sunday, April 20, 2025
30.2 C
Burhānpur
spot_img
Homeअपराधबुरहानपुर में लाकर बेचते थे चोरी की बाइक- गिरवी रखे जाने की...
Burhānpur
clear sky
30.2 ° C
30.2 °
30.2 °
21 %
2.3kmh
1 %
Sun
43 °
Mon
42 °
Tue
44 °
Wed
44 °
Thu
41 °
spot_img

बुरहानपुर में लाकर बेचते थे चोरी की बाइक- गिरवी रखे जाने की एक शिकायत के बाद फर्जीवाड़ा उजागर 

  • लालबाग थाना पुलिस ने 4 आरोपियों से जब्त की 22 बाइक, आरोपियों से पूछताछ जारी

बुरहानपुर। बाइक गिरवी रखे जाने की एक शिकायत पर पुलिस ने डेप्थ में जाकर जांच की तो मामला ऐसे बड़े फर्जीवाड़े का निकला कि सभी चौंक गए। पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और 4 आरोपियों से 22 बाइक जब्त की गई। मामला लालबाग थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस को एक बाइक गिरवी रखे जाने की जानकारी मिली थी। जब गिरवी रखने वाले व्यक्ति से पूछताछ की गई तो परत दर परत खुलती गई और बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हो गया। दरअसल लालबाग थाना पुलिस ने एक ऐसे अंतरप्रांतीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो बाइक चोरी कर बेचता था। आरोपियों ने इंदौर, उज्जैन, शाजापुर आदि जिलों से बाइक चोरी की थी और उसे बुरहानपुर जिले में खपा दी थी। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर जब जांच की गई तो मामला बड़ी बाइक चोरी का निकला।
पूछताछ में सही जानकारी नहीं दी तो हुआ शक -एसपी
शनिवार दोपहर प्रेस कांफ्रेंस में एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया सैयद सरफराज पिता सैयद बसारत निवासी बहादरपुर द्वारा सैयद आमिर पिता सैयद रसीद निवासी वार्ड नंबर 31 हरीरपुरा के पास गाड़ी गिरवी रखी होने की शिकायत मिली थी। जब आमिर से पूछताछ की गई तो उसने सही जानकारी नहीं दी। शक होने पर सख्ती से पूछताछ की गई तब उसके घर पर रखी तीन बाइक जिसमें एक सुजुकी जिक्सर, एक होंडा साइन ग्रे रंग की और एक हीरो होंडा एनएक्सजी बाइक के कागजात पूछे गए। पता चला यह चोरी की है। आरोपी सैयद आमिर के खिलाफ धारा 379 का केस दर्ज किया गया। आरोपी ने अब्दुल हारून, शाहरूख नामक व्यक्ति द्वारा चोरी के वाहन लाकर देने की बात बताई। 12 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को निंबोला की तरफ जाते समय फसाड़ फाटे पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उन्होंने बाइक चोरी की वारदात कुबूली।
आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसपी ने गठित की टीम
एसपी देवेंद्र पाटीदार ने टीम गठित की। एएसपी एएस कनेश, सीएसपी गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में टीम ने आरोपी शाहरूख से 5, अब्दुल हारून से 5, सतीश लोकवानी से 6 और आमिर से 6 बाइक इस तरह कुल 22 बाइक जब्त की। खास बात यह है बाइक गिरवी रखने की बात सामने आने पर पुलिस ने इसकी तह तक पहुंचने का निर्णय लिया और इस फर्जीवाडे़ का खुलासा हुआ। 10 बाइक के नंबर पुलिस ने पता कर लिए हैं। 12 बाइक की जानकारी जुटाई जा रही है।
इन आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया केस
– शाहरूख पिता सोहेल अशरफ 27 निवासी वार्ड नंबर 11 आजादनगर बुरहानपुर।
– अब्दुल हारून पिता अब्दुल बारी निवासी कालाबाग बुरहानपुर।
– सतीश पिता अशोक कुमार लोकवानी निवासी सिंधी बस्ती हाल मुकाम सिंगापुर पार्क फ्लेट नंबर 401 इंदौर
-सैयद आमिर पिता सैयद रसीद 44 निवासी वार्ड नंबर 31 हरीरपुरा बुरहानपुर।
पुलिस ने आरोपियों से यह 22 जब्त की
01.सुजुकीजिक्सरक्रमांक MP 09 VA 1880 , चेचिस नंबर MB8NG4BAKG8244702
02.होंडा साइनक्रमांक MP13EW 4509 ,चेचिस नंबरME4JC65AJJ7189033
03. हीरो होंडा स्पलेन्डर NXG क्रमांक MP 42 ME 1287 , चेचिस नंबरMBLHA12EKA9M01024
04. TVS जुपिटरCG07,एजी 7497 चेचिस नंबर MD626BG47E1B92204
05. होंडा एक्टिवाMP09यूएम 5856 , चेचिस नंबर ME4JF50BEJ7034862
06.होंडा एक्टिवाMP 09 ZC 4396 , चेचिस नंबर ME4JK154HNW015513
07.होंडा एक्टिवाMP 09 SU 2986 , चेचिस नंबर ME4JF502HE7166369
08.होंडा एक्टिवाMP 44 MU 2783 , चेचिस नंबर ME4JF914AMW268700
09.होंडा एक्टिवाMP 09 US 7114 , चेचिस नंबर ME4JF50AGKW112436
10.TVSजुपिटरMP 09 UR 7633 , चेचिस नंबर MD626EG4K1A00885
11.बजाज प्लेटिना काले रंग कीबिना नंबर की
12. बजाज प्लेटिना 110 ब्लेक रंगबिना नंबर की
13. हीरो मेस्टरोंबिना नंबर की
14.हीरोxoomबाइकबिना नंबर की
15.बजाज पल्सर 125 nsबिना नंबर की
16.हीरो hf डीलक्स लाल पट्टे वालीबिना नंबर की
17.होंडा साइनग्रे रंग की बिना नंबर की
18.हीरो होंडा डीलक्स काले रंग की बिना नंबर की
19.होंडा एक्टिवाबिना नंबर की
20. बजाज पल्सर ब्लेक कलर बिना नंबर की
21. हीरो एच एफ डीलक्स बिना नंबर की
22. बजाज प्लेटिना बिना नंबर की
सराहनीय भूमिका:-चोरी के वाहन की बरामदगी में मुख्य रुप से निरी. अमित सिंह जादौन, उनि जयपाल राठौर, प्र.आर. 337 विक्रम चौहान, प्र.आर. 441 अजय वारुले, प्र.आर. 355 सुभाष मोरे, प्र.आर.460 रोहित ,आर. 107 नितेश सपकाडे, आर. 56 दिपांशु पटेल, आर.234 महेश प्रजापति , आर.106 यशवंत तिजारेकी सराहनीय भूमिका रही।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img