-
एक आरोपी से 15 पिस्टल जब्त, पूछताछ में जंगल में दबिश दी, पकडाई फैक्ट्री, दो आरोपी फरार
बुरहानपुर। अब पाचौरी के जंगल में अवैध हथियार बनाए जा रहे हैं। जब पुलिस ने टीम ने दबिश दी तो आरोपी भाग निकले। पुलिस आसपास तलाश कर रही थी कि तभी एक गड्ढा नजर आया। इसमें अवैध पिस्टलें मिली। पुलिस को अब तक की यह सबसे बड़ी सफलता मिली है। कुल 35 पिस्टल जब्त की गई।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस की अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसके तहत नेपानगर और खकनार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। 35 पिस्टल जब्त की गई है जबकि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मौका पाकर दो आरोपी भाग निकले। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। मौके से हथियार बनाने की सामग्री, एक मोबाइल भी जब्त किया गया है। कुल 5.50 की बरामदगी हुई।
मंगलवार शाम पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने बताया- 4 अप्रैल और 22 अप्रैल को हुई कार्रवाई के बाद आज फिर पुलिस ने एक बड़ी हथियारों की खेप पकड़ी है। इसमें नेपानगर और खकनार पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। एसपी ने बताया टीम ने अवैध हथियार लेकर पाचौरी से धारणी जा रहे खरगोन के रहने वाले एक आरोपी को धर दबोचा। उससे 15 पिस्टल जब्त की। पूछताछ के आधार पर ग्राम पाचौरी के जंगल में दबिश दी। जहां से 20 पिस्टल और पिस्टल बनाने के औजार मिले। कार्रवाई एएसपी एएस कनेश और एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने की।
पांढरी से धारणी जाने वाला था आरोपी, पकड़ाया
मंगलवार को खकनार पुलिस को सूचना मिली कि एक सिकलीगर पाचौरी के जंगल से पांढरी होते हुए धारणी महाराष्ट्र जाने वाला है। सूचना पर एसडीओपी नेपानगर निर्भयसिंह अलावा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसमें खकनार थाना प्रभारी विनय आर्य, नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल, एसआई शहाबुद्दीन कुरैशी, प्रधान आरक्षक सुखलाल, गजेंद्र, अनिल, खकनार थाना एएसआई अमित हनोतिया, आरक्षक शुभम पटेल, शादाब अली, चालक संदीप शामिल रहे। टीम पांढरी अंतरार्ज्यीय चेक नाका पहुंची। कुछ देर बात ही एक सिकलीगर आते हुए दिखा। जिसकी घेराबंदी की गई। उसने अपना नाम राजपाल पिता प्रीतम सिंह जुनेजा निवासी ग्राम गारी थाना बिस्टान जिला खरगोन बताया। उसके कब्जे से हाथ से बनाई गई 15 पिस्टल जिसकी कीमत करीब 2.25 लाख है और एक मोबाइल जब्त किया पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम उसे साथ लेकर पाचौरी के जंगल पहुंची। यहां पाचौरी के सुनिल सिंग पिता नानक सिंग सिकलीकर, तीरथ सिंग पिता सुलतान सिग सिकलीगर पिस्टल बनाते हुए दिखे, लेकिन वह पुलिस को देखकर जंगल में भाग निकले। मौके से 20 पिस्टल जिसकी कीमत करीब 3 लाख रूपए है जब्त की गई। साथ ही पिस्टल बनाने के औजार भी जब्त किए गए। कुल 5.50 की सामग्री जब्त की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया। मौके से फरार आरोपियों पर एसपी ने इनाम की घोषणा की।
जंगल में बना रहे थे हथियार, मुश्किल थी कार्रवाई
एसपी ने कहा आरोपी जंगल में हथियार बना रहे थे। कार्रवाई काफी मुश्किल थी, लेकिन पुलिस टीम ने काफी सराहनीय कार्य किया। पहले 15 पिस्टल जब्त करने के बाद बाद में फैक्टी से 20 पिस्टल और जब्त कर ली गई। इससे पहले 4 और 22 अप्रैल को भी पुलिस ने अवैध हथियर पकड़े थे। हथियार बनाने वाले व्यक्ति पर पहले भी एक बार केस दर्ज हो चुका है। हथियार अपराधिक किस्म के लोगों को बेचने के लिए सप्लाय करता है। उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह सख्ती जारी रहेगी।