-
समाजजन ने जताया आक्रोश, गुरूवार को हादसे में हुई थी युवक की मौत, टीआई बोले- केस दर्ज किया, सख्ती से करेंगे कार्रवाई
बुरहानपुर। इंदौर इच्छापुर हाईवे पर अमरावती रोड स्थित मधुसूदन बजाज शोरूम में एक युवक के साथ मारपीट की गई। मामला गुरूवार का है। बताया जा रहा है कि मारपीट के बाद युवक थाने में रिपोर्ट लिखाने के लिए बाइक से जा रहा था, लेकिन जल्दबाजी में वह एक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अब आक्रोशित समाजजन ने मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल युवक के साथ उसी दिन अमरावती रोड स्थित बजाज शोरूम पर मारपीट हुई थी। इसकी शिकायत दर्ज कराने के लिए वह बाइक से शिकारपुरा थाने आ रहा था, लेकिन तभी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था, लेकिन उसके एक साथी युवक की शिकायत पर अब पुलिस ने शोरूम के कर्मचारी इमरान सहित अन्य के खिलाफ भी मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं इसे लेकर शनिवार को समाजजन ने शिकारपुरा थाने पहुंचकर आक्रोश जताया। आरोपियों पर सख्ती से कार्रवाई की मांग की।
बाइक सर्विसिंग के लिए शोरूम गए थे दो युवक
26 सितंबर को दोपहर रूपेश पिता सुभाष सालवे निवासी सलीम कॉलोनी को शिकारपुरा थाने से कुछ दूर पहले ट्रैक्टर ट्राली चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे पहले युवक के साथ मारपीट हुई थी। उसके साथी सागर पिता रविंद्र मेढे़ ने पुलिस को शिकायत की कि मैं और मेरी मौसी का बेटा रूपेश 26 सितंबर को दोपहर करीब 12.30 बजे अमरावती रोड स्थित बजाज शोरूम गए थे। बाइक एमपी 68 झेडसी-4072 की सर्विसिंग कराने मधुसूदन बजाज शोरूम गए थे। जब से बाइक ली तब से सर्विसिंग के लिए शोरूम से एक बार भी फोन नहीं आया। इस दौरान इसी बात को लेकर रूपेश और स्टाफ की झूमाझटकी हुई थी। इसके बाद मैं वहां से अपने घर बक्खारी वापस आ गया। रूपेश वहीं था। कुछ देर बाद उसने अपने जीजा को फोन लगाया कि मेरे से साथ शोरूम में मारपीट की गई है। वहीं शोरूम से लौटते समय हादसे में रूपेश की मौत हो गई।
समाजजन ने जताया आक्रोश
घटना को लेकर काफी संख्या में समाजजन शिकारपुरा थाने पहुंचे। दत्तु मेढ़े ने कहा-समाज के युवक के साथ मारपीट हुई। यह ठीक नहीं है। वह बजाज शोरूम में गया था। वहां से उसे रॉड से मारा गया है। वह अपनी जान बचाते हुए तेज गति से आया और हादसे का शिकार हो गया। इसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस से मांग की है कि जो लोग इसमें शामिल हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो। प्रियांक सिंह ठाकुर ने कहा-शोरूम में युवक के साथ मारपीट हुई वह निंदनीय नहीं है। शोरूम मालिक, स्टाफ को इसकी सूचना पुलिस को देना चाहिए थी, लेकिन उन्होंने मारपीट की। इसका वीडियो वायरल हुआ है। इसकी जांच होना चाहिए।
वर्जन-
मामले में शोरूम कर्मचारी के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया
– सागर नामक युवक ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके और उसके साथी मृतक के साथ मारपीट की गई। शिकायत पर इमरान और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। डीवीआर जब्त कर सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। मारपीट का केस अलग दर्ज किया गया है। फिर भी जो भी तथ्य होंगे उसकी गहनता से जांच करेंगे।
– कमलसिंह पंवार, थाना प्रभारी शिकारपुरा
मैं उस दिन में नहीं था
– मैं उस दिन शोरूम पर नहीं था। शाम 4 बजे आया था। मुझे मामले का पता चला था कि कुछ विवाद हुआ था। जिन कर्मचारियों ने मारपीट थी उनके नाम पुलिस को बता दिए गए हैं।
– अरूण पारीख, संचालक- मधुसूदन बजाज