-
हंड्रेड डायल ने दी फायर फायटर विभाग को सूचना, बाहर गया था परिवार
बुरहानपुर। उपनगर लालबाग के उपकार नगर में सरस्वती शिशु मंदिर के सामने शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे घर के बाहर खड़ी एक कार में आग लग गई जिससे कार पूरी तरह जल गई। आग किस कारण से लगीं यह पता नहीं चल पाया है।
निखिल सोनवणे ने बताया हम घर पर नहीं थे। ब्रिज़ा कार कीमत करीब 12.50 लाख घर के बाहर खड़ी थी। आग लगने पर पूरी तरह जल गई। उन्होंने कहा अभी लालबाग थाने में शिकायत करने भी पहुंचे हैं।
सूचना मिलने पर पहुंची हंड्रेड डायल
रात के करीब 3 बजे डायल हंड्रेड को सूचना मिली कि उपकार नगर में एक घर के सामने खड़ी गाड़ी में अचानक आग लग गई तब नाइट पेट्रोलिंग में लगी डायल 100 की टीम ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से भी आग पर काबू पाया गया। इसमें कोई जान माल की हानि नहीं हुई। सिर्फ पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई। आरक्षक संतोष, प्रधान आरक्षक शिवराम, चालक आकाश सोनवने, नगर सुरक्षा समिति के सैनिक राजेश और रहवासियों ने आग पर काबू पाया। आग का कारण पता नहीं चल पाया है।