20.9 C
Burhānpur
Friday, November 15, 2024
20.9 C
Burhānpur
Homeमध्यप्रदेशगुरुपूर्णिमा पर सौगात- 3 दिन भुसावल से कटनी तक चलेगी ट्रेने
Burhānpur
overcast clouds
20.9 ° C
20.9 °
20.9 °
47 %
1.6kmh
100 %
Thu
21 °
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
31 °
Mon
31 °
spot_img

गुरुपूर्णिमा पर सौगात- 3 दिन भुसावल से कटनी तक चलेगी ट्रेने

  • भुसावल डीआरएम ने खंडवा सांसद की मांग स्वीकारी

बुरहानपुर। खंडवा में धूमधाम से मनाए जाने वाले गुरूपूर्णिमा पर्व को लेकर महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में श्रद्वालु आते है। इसे देखते हुए रेलवे ने बंद की गई ट्रेनों को 3 दिन के लिए चलाने की स्वीकृति दी है। मंगलवार को भुसावल डीआरएम खंडवा पहुंची थी। यहां रेलवे स्टेशन पर चल रहे एनआई वर्क का निरीक्षण किया था। इस दौरान सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने गुरूपूर्णिमा पर्व को संज्ञान में लाकर बंद की गई ट्रेनो को चलाने की मांग की थी। डीआरएम इति पांडे ने सांसद श्री पाटील की मांग को स्वीकार किया। उन्होंने 3 दिन के लिए 1116 इटारसी भुसावल मेमु, 1115 भुसावल इटारसी मेमु, 19013 भुसावल कटनी एक्सप्रेस, 19014 कटनी भुसावल एक्सप्रेस ट्रेने चलाने की स्वीकृति दे दी है। इससे महाराष्ट्र से खंडवा आने वाले दादा धूनीवाले के भक्तों को काफी सहूलियत होगी।
उल्लेखनीय है कि गुरु पूर्णिमा महोत्सव के लिए 19 से 21 जुलाई तक निरस्त यात्री ट्रेनों को चलाने की सांसद श्री पाटिल ने सेंट्रल रेलवे महाप्रबंधक और डीआरएम से मांग की थी। सांसद ने सेंट्रल रेलवे महाप्रबंधक आरके यादव और डीआरएम इति पांडे को लिखे पत्र में कहा था कि यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के तहत चल रहे प्री-एनआई वर्क के कारण निरस्त की गई कुछ ट्रेनों को श्रद्धालुओं के लिए चलाई जाए।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु श्री दादाजी धूनीवाले की समाधियों के दर्शनार्थ रेल मार्ग से आना-जाना करेंगे। श्रद्धालुओं को रेलवे द्वारा वर्तमान में लिए गए ब्लॉक के कारण रेल सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है। इन ट्रेनों का परिचालन 19,20 और 21 जुलाई को भी पूर्वानुसार यथावत जारी रखा जाएगा। जिससे दादाजी महाराज के दर्शनार्थ आने जाने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत मिलेगी।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img