39.8 C
Burhānpur
Friday, April 18, 2025
39.8 C
Burhānpur
spot_img
Homeमध्यप्रदेशशहर के 48 वार्डों में 5 से 20 अगस्त तक लगेंगे आधार...
Burhānpur
clear sky
39.8 ° C
39.8 °
39.8 °
13 %
3.8kmh
5 %
Fri
40 °
Sat
42 °
Sun
42 °
Mon
42 °
Tue
44 °
spot_img

शहर के 48 वार्डों में 5 से 20 अगस्त तक लगेंगे आधार कार्ड अपडेशन शिविर 

  • विधायक अर्चना चिटनिस ने अफसरों से चर्चा के बाद तय कराई तारीख

बुरहानपुर। बुरहानपुर शहरी क्षेत्र में आमजन की सुविधा के लिए 5 से 20 अगस्त तक वार्ड स्तर पर आधार कार्ड अपडेशन शिविर लगाए जाएंगे। विधायक अर्चना चिटनिस ने आमजन से अपील की है कि वह इस सुविधा का लाभ लें। विधायक चिटनिस ने बताया पिछले दिनों पार्षद, जनप्रतिनिधियों की बैठक में आधार अपडेट, आधार से जुड़ी ऑनलाईन से संबंधित प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए आमजन को सुविधा दिए जाने पर चर्चा हुई थी। वार्डवार आधार शिविरों का आयोजन करने की मांग रखी गई थी। इसके बाद अफसरों से चर्चा कर 5 अगस्त से 20 अगस्त तक वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जाएगा। हर वार्ड में शिविर दो दिन लगेगा। जहां लोग अपना अपडेट सहित अन्य प्रक्रिया करा सकेंगे। उन्होंने कहा वर्तमान समय में आधार अपडेशन होना जरूरी है, क्योंकि अन्य दस्तावेजों में आधार अपडेशन के साथ लगता है।
जानिए कहां कब लगेंगे शिविर
5 और 6 अगस्त को वार्ड क्रमांक 1 महाजनापेठ, 2 नेहरूनगर, 3 शिकारपुरा, 4 सिलमपुरा, 5 प्रतापपुरा, 6 महर्षि दयानंद, 7 तिलक वार्ड, 8 डॉ अंबेडकर वार्ड में आधार शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 7 व 8 अगस्त को वार्ड क्रमांक 9 शाह बाजार, 10 चाचा फकीरचंद वार्ड, 11 शास्त्री चौक, 12 गांधी चौक, 13 खैराती बाजार, 14 बेरी मैदान, 15 नागझिरी, 16 मालवीय वार्ड में शिविर आयोजित होंगे। वहीं 9 और 10 अगस्त को वार्ड क्रमांक 17 आलमगंज, 18 सरदार पटेल, 19 इतवारा, 20 सिंधीपुरा, 21 बुधवारा, 22 मालीवाड़ा, 23 आजाद वार्ड व 24 चंद्रकला वार्ड में शिविर का आयोजन होगा। 12 व 13 अगस्त को वार्ड क्रमांक 25 लोहार मंडी, 26 डॉ राजेंद्र प्रसाद वार्ड, 27 दाऊदपुरा, 28 अब्दुल कादर सिद्दीकी वार्ड, 29 डॉ जाकिर हुसैन, 30 मोमिनपुरा, 31 हरीरपुरा व 32 शनवारा में शिविर का लाभ उठा सकते हैं। इसी प्रकार 14 व 16 अगस्त को वार्ड क्रमांक 33 खानका वार्ड, 34 जय स्तंभ, 35 राजपुरा, 36 डाकवाड़ी, 37 न्यामतपुरा, 38 रास्तीपुरा, 39 राजीव वार्ड, 40 गुरूनानक वार्ड में आधार शिविर लगेंगे। इसी तरह 17 व 20 अगस्त को वार्ड क्रमांक 41 इंदिरा कॉलोनी, 42 रूईकर वार्ड, 43 लालबाग वार्ड, 44 मिल एरिया, 45 गुलाबगंज, 46 गांधी कॉलोनी, 47 शिवाजी वार्ड व 48 चिंचाला में आयोजित किया जाएगा।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img