-
समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत, स्टेशन पर उमड़ी समर्थकों की भीड़
बुरहानपुर। लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा शनिवार को हुई। इस बार भी भारतीय जनता पार्टी ने वर्तमान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को उम्मीदवार बनाया है। दूसरे दिन रविवार दोपहर एक बजे सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल पैसेंजर ट्रेन से नेपानगर पहुंचे। इस दौरान स्टेशन पर उनका स्वागत करने के लिए समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
दरअसल भाजपा प्रत्याशी घोषित किए जाने के दूसरे दिन रविवार को सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल बुरहानपुर से पैसेंजर ट्रेन से खंडवा के लिए रवाना हुए। रास्ते में उन्होंने लोगों से मुलाकात की। बुरहानपुर के लालबाग स्टेशन पर समर्थकों ने उनका स्वागत किया तो वहीं ट्रेन के नेपानगर पहुंचने पर काफी संख्या में मौजूद समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। यहां से सांसद डोंगरगांव पहुंचे। यहां भी पहले से ही मौजूद समर्थकों ने उनका स्वागत हुआ।
गौरतलब है कि वर्तमान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने खंडवा संसदीय सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। दूसरे दिन रविवार सुबह मंदिरों में दर्शन के बाद ही उन्होंने अपना जनसंपर्क शुरू कर दिया। पैसेंजर ट्रेन से खंडवा जाते समय जगह-जगह उनका स्वागत किया गया।
जिस ट्रेन से सांसद खंडवा रवाना हुए उसके तीन जगह स्टापेज नहीं
जिस पैसेंजर ट्रेन से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल बुरहानपुर से खंडवा के लिए रवाना हुए उस ट्रेन के तीन स्टापेज कोरोना काल से स्थगित हैं। यह ट्रेन पहले असीरगढ़ रोड, चांदनी और मांडवा में भी रूकती थी, लेकिन कोरोना के समय से पैसेंजर ट्रेन को रेलवे ने एक्सप्रेस कर दिया और इन तीन स्टापेज को बंद कर दिया है। हालांकि दो दिन पहले ही इसे लेकर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा है कि मेरी ओर से स्टापेज के प्रयास किए जा रहे हैं। रेलवे बोर्ड और डीआरएम से बात भी हुई है।
टिकट फाइनल होते ही चुनावी सरगर्मी तेज
भारतीय जनता पार्टी की ओर से टिकट फाइनल होते ही लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा ने तो प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है, लेकिन कांग्रेस की ओर से अभी कोई भी मजबूत उम्मीदवार सामने नहीं आया है। पिछली बार सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के सामने खड़े हुए पुरनी के पूर्व विधायक ठाकुर राजनारायण सिंह पहले ही चुनाव लड़ने से मना कर चुके हैं। पूर्व सांसद अरूण यादव भी चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं। इसलिए कांग्रेस में कोई दमदार उम्मीदवार नहीं मिल रहा है। हालांकि कईं लोगों की दावेदारी है।