22.7 C
Burhānpur
Thursday, November 14, 2024
22.7 C
Burhānpur
Homeमध्यप्रदेशजिलेभर में अलर्ट- ताप्ती, उतावली नदी उफान पर, कईं गांवों का जिला...
Burhānpur
scattered clouds
22.7 ° C
22.7 °
22.7 °
42 %
2.1kmh
37 %
Thu
23 °
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
31 °
Mon
31 °
spot_img

जिलेभर में अलर्ट- ताप्ती, उतावली नदी उफान पर, कईं गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा

  • बैतूल जिले के मुलताई स्थित पारसडोह डैम से पानी छोड़ने के कारण बुरहानपुर में बड़ा ताप्ती नदी का जल स्तर

  • हतनूर नदी पुल से इच्छापुर, शाहपुर की ओर जाने वाला मार्ग बंद रहा, उतावली नदी के कारण भी मार्ग अवरूद्ध

बुरहानपुर। जिलेभर में बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट जारी किया है। सोमवार को ताप्ती नदी, उतावली नदी उफान पर रही। आलम यह रहा कि ताप्ती नदी के घाटों तक पानी पहुंच गया। राजघाट स्थित लाल देवल मंदिर जल मग्न हो गया तो वहीं ताप्ती नदी के हतनूर पुल की ओर से इच्छापुर, शाहपुर की ओर जाने वाले मार्ग का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया। यहां पुल डूबा हुआ नजर आया। इसी तरह निंबोला क्षेत्र में उतावली नदी उफान पर होने से तीन गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा रहा।
गौरतलब है कि जिले में पिछले दो तीन दिनों से कभी रूक रूककर तो कभी तेज बारिश हो रही है। सोमवार को भी दिनभर यही स्थिति बनी रही। इधर, ताप्ती नदी और उतावली नदी उफान पर प्रशासन की ओर से ताप्ती नदी के घाटों और निचली बस्तियों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। यहां मुनादी भी कराई जा रही है। वहीं हतनूर स्थित ताप्ती नदी पुल पर बारिश का पानी जमा होने से इस मार्ग से जिला मुख्यालय का संपर्क काफी समय तक टूटा रहा। इसी तरह उतावली नदी उफान पर होने से ठाठर, खामला, बलड़ी तीन गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया। जिले में हो रही बारिश के अलावा बैतूल जिले के मुलताई स्थित पारस डोह डैम के दो गेट खोले जाने का असर जिले में देखने को मिला है। ताप्ती नदी का जल स्तर इससे काफी बढ़ा है, लेकिन यह खतरे के निशान से उपर नहीं गई है। हतनूर में ताप्ती नदी उफान पर रही। पुल पर पानी होने से शाहपुर, नाचनखेड़ा, भातखेड़ा, इच्छापुर, की ओर जाने वाला मार्ग बंद रहा। वहीं इसी तरह निंबोला क्षेत्र में दूधमली नदी, सुखी नदी, चौंडी नदी उफान पर होने से ठाठर, बलड़ी खामला आदि गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया। वहीं हतनूर घाट पर कुछ युवक नदी के पास खड़े रहकर सेल्फी निकालते भी नजर आए।
जिले में अब तक 360.3 मिमी बारिश दर्ज
सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख के अनुसार सोमवार को बुरहानपुर तहसील में 23.6 मिमी वर्षा, नेपानगर तहसील में 17.5 मिमी वर्षा, खकनार तहसील में 14.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 1 जून 2024 से अब तक जिले में 360.3 मिमी वर्षा हो चुकी है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में 566.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।
कलेक्टर ने कहा सूचना तंत्र मजबूत रखें
कलेक्टर भव्या मित्तल ने सोमवार को अफसरों की बैठक ली। इस दौरान राजस्व, नगर निगम, होमगार्ड, पुलिस विभाग के अफसरों को कहा बारिश को देखते हुए सभी सतर्क रहें। अपने अपने क्षेत्र में संवेदनशील स्थलों पर कड़ी सुरक्षा, मॉनिटरिंग की जाए। सभी घाटों, पुल, पुलियों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम रहे। बेरीकेटिंग सहित जवानों की तैनाती नियमित रूप से सुनिश्चित रहें। कन्ट्रोल रूम पूरी मुस्तैदी से कार्य करें। बाढ़ आपदा संबंधी जानकारी, सूचना तत्काल दी जाए। सूचना तंत्र मजबूत रखें।
220.800 मीटर है ताप्ती के खतरे का निशान
कुछ दिन पहले भी मामूली रूप से ताप्ती नदी का जल स्तर बढ़ा था। ताप्ती नदी के जल स्तर के शाम तक और बढ़ने की संभावना है। 24 घंटे से बुरहानपुर में रिमझिम तो कभी तेज बारिश हो रही है। जल स्तर बढ़ने पर पानी ताप्ती नदी के मंदिर छू गया जिसे लाल देवल मंदिर कहते हैं। अधिक बारिश के दौरान यह लाल देवल डूबने पर सूरत गुजरात में अलर्ट जारी हो जाता है। हालांकि अभी ताप्ती खतरे के निशान से दूर है। ताप्ती नदी का चेतावनी लेवल 218.800 और खतरे का निशान 220.800 मीटर है। ताप्ती नदी का छोटा पुल अभी नहीं डूबा है। यहां से लोगों का आवागमन जारी रहा। यह पुल बुरहानपुर शहर को जैनाबाद से जोड़ता है।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img