-
विधायक अर्चना चिटनिस की पहल पर ईच्छापुर में अंडरब्रिज निर्माण को मिली मंजूरी
बुरहानपुर। ग्रामीण, किसानों की मांग पर इच्छापुर में 3 करोड़ की लागत से एक अंडरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। इसे लेकर मंगलवार को बुरहानपुर विधायक व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनिस ने इच्छापुर क्षेत्र के किसानों, ग्रामीणों के साथ स्पॉट विजिट किया।
ग्रामीणों ने बताया इंदौर से मुक्ताईनगर तक फोरलेन मार्ग का कार्य निर्माणाधीन है। इस मार्ग पर इच्छापुर के समीप दो पुलिया की बहुत आवश्यकता है। जबकि ग्राम के समीप मात्र छोटी पुलिया का निर्माण किया जा रहा था। छोटी पुलिया निर्माण होने से सभी किसानों, ग्रामीणों को काफी असुविधा होती है, क्योंकि गांव से बैलगाड़ी, ट्रैक्टर-ट्रॉली, यात्री वाहन सहित आवागमन नहीं हो सकता था। ग्रामीणों द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए विधायक अर्चना चिटनिस को अवगत कराया गया जिसके बाद उन्होने किसान, ग्रामीण, अफसरों के साथ स्पॉट विजिट किया।
3 करोड़ की लागत से बनेगा ब्रिज
विधायक अर्चना चिटनिस ने बताया भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की आरे 7 मीटर बाय साढ़े 5 मीटर अंडर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इसकी लागत लगभग 3 करोड़ रूपए होगी। विभाग द्वारा प्रस्ताव बनाकर दिल्ली भेज दिया गया है जल्द स्वीकृति दिलाई जाएगी।
यह रहे मौजूद
इस दौरान शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र तिवारी, गोपाल चौधरी, मनोज चौधरी, गणेश महाजन, लक्ष्मण पवार, सोनाजी पवार, दशरथ चौहान, अप्पा माली, पवन पवार, विवेकानंद पवार, संतोष चौहान, वामन माली, संजय चौधरी, सुधाकर चौधरी, योगेश पवार, दुर्गेश पवार, किशोर निंभारकर, सुभाष हवेलीवाले, वामन पवार आदि मौजूद थे।