-
सांसद ज्ञानेश्वर पाटील और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की बैठक
-
राष्ट्रीय राजमार्गों, रेलवे ओवर ब्रिज, फोरलेन की स्वीकृति के लिए सौंपे पत्र
-
केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन जल्द देंगे सौगात
बुरहानपुर। नई दिल्ली में खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर संसदीय क्षेत्र के तहत बुरहानपुर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 753 एल पर झिरी से शाहपुर पर कान्क्रीट/ व्हाइट टॉपिंग, रूधी- बिरावल- चिरिया को आपस में जोड़ने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग, मोघट थाने के समीप रेलवे लाइन पर रेलवे ओवर ब्रिज की स्वीकृति तथा सिंगोट-सिविल मुख्य जिला मार्ग के पुनर्निर्माण को लेकर पत्र सौप इन अलग-अलग कार्यों की स्वीकृति हेतु अनुरोध किया। खंडवा संसदीय क्षेत्र के विकास से जुड़े विषयों पर केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने सांसद को आश्वासन दिया कि इन सभी विकास कार्यों की स्वीकृति जल्द करेंगे।
झिरी से शाहपुर तक कान्क्रीट व्हाइट टॉपिंग व सौंदर्यीकरण
सांसद श्री पाटील ने बताया कि बुरहानपुर शहर से गुजरने वाले राजमार्ग झिरी से शाहपुर पर बिटुमिन लेयर के स्थान पर कान्क्रीट/व्हाइट टॉपिंग करने का प्रस्ताव पूर्व में मेरे द्वारा दिया गया है। मध्य प्रदेश शासन के अनुरोध अनुसार मौजूदा मार्ग का वन टाइम इंप्रूवमेंट कार्य कराया जाकर लोक निर्माण विभाग मध्य प्रदेश को शीघ्र हस्तांतरित किया जाना है। उक्त क्षेत्र में बुरहानपुर जिले के मुख्य बस स्टैंड एवं कृषि विभाग मंडी होने के कारण मार्ग अति व्यस्ततम होता है एवं बोहरा समाज की प्रमुख दरगाह-ए- हकीमी, श्री स्वामीनारायण मंदिर, ऐतिहासिक कुंडी भंडारा, असीरगढ़ किला व अंकलेश्वर रोड के कारण यातायात का काफी दबाव रहता है। जनमानस की सुविधा हेतु बुरहानपुर शहर में झिरी से शाहपुर पर कान्क्रीट-व्हाइट टॉपिंग एवं सौंदर्यकरण कार्य वर्तमान परियोजना के वन टाइम ईप्रूवमेंट के तहत किया जाए।
खंडवा एवं बुरहानपुर को जोड़ने वाले मार्ग का हो पुनर्निर्माण
खंडवा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सिंगोट-मोरदइ-मांधवा-पाडल्या-सिवल मुख्य जिला मार्ग जिसकी लंबाई 30 कि.मी. है। जिसकी लागत लगभग राशि रु. 45 करोड़ है। इसका पुनर्निर्माण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। यह महत्वपूर्ण मुख्य जिला मार्ग है। इस मार्ग के पुनर्निर्माण से दो जिलों को क्रमशः खंडवा एवं बुरहानपुर को जोड़ने वाला मार्ग होगा। जिससे मार्ग में आने वाले समस्त ग्रामों को आवागमन सुविधा, कृषकों की कृषि उपज बाजार में ले जाने, शिक्षा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा आदि की सुविधा होगी। इस मुख्य जिला मार्ग के पुनर्निर्माण को केंद्र शासन की योजना अंतर्गत स्वीकृति प्रदान करते हैं तो मेरे संसदीय क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात होंगी।