-
विधायक अर्चना चिटनिस और महापौर माधुरी पटेल ने किया सड़क निर्माण कार्य शुरू
बुरहानपुर। नगर में सड़क सुधार और नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कायाकल्प 2.0 योजना के अंतर्गत 393.02 लाख रुपये की लागत से 14 सड़कों के डामरीकरण कार्य की शुरुआत की गई। शुक्रवार को इस योजना का शुभारंभ विधायक एवं पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस, महापौर माधुरी अतुल पटेल, पूर्व महापौर अतुल पटेल और नगर के अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में किया गया।
शहरवासियों ने सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर विधायक और महापौर का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक अर्चना चिटनिस ने कहा कि यह विकास कार्य शहर के समग्र सुधार और नागरिकों की सुविधा के लिए किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में जलप्रदाय और सीवरेज परियोजनाओं के कारण कई सड़कों की खुदाई की गई थी, जिससे सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई थीं और लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। अब इन सड़कों के डामरीकरण से आवागमन सुगम होगा और नागरिकों को राहत मिलेगी।
तीन चरणों में होगा 38 सड़कों का पुनर्निर्माण, 15 करोड़ की लागत स्वीकृत
विधायक अर्चना चिटनिस ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार ने शहरी सड़कों के सुधार के लिए कायाकल्प योजना के अंतर्गत तीन चरणों में कुल 38 सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने यह भी कहा कि जलप्रदाय योजना का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है और जहां इस योजना की पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है, वहां सड़कों का निर्माण कार्य तुरंत शुरू किया जा रहा है।
महापौर माधुरी पटेल ने दिया आश्वासन
महापौर माधुरी पटेल ने कहा कि नगर निगम लगातार शहर के विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रहा है। पाइपलाइन बिछाने से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत का कार्य तेजी से किया जाएगा। आवश्यकतानुसार जहां सीसी रोड की जरूरत होगी, वहां सीसी रोड और जहां डामरीकरण की आवश्यकता होगी, वहां डामरीकरण किया जाएगा। नगरवासियों को बाधारहित और सुगम यातायात की सुविधा प्रदान करने के लिए इन कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर विधायक अर्चना चिटनिस, महापौर माधुरी अतुल पटेल, पूर्व महापौर अतुल पटेल, एमआईसी चेयरमैन संभाजी सगरे, पार्षद आशीष शुक्ला, स्वाति हेमेंद्र महाजन, मंडल अध्यक्ष अक्षय मोरे, देवेंद्र राठौर, पूर्व पार्षद किशोर राठौर, आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, सहायक यंत्री अशोक पाटिल, इंजीनियर शैलेश वर्मा और निर्माण कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।