27.4 C
Burhānpur
Saturday, November 23, 2024
27.4 C
Burhānpur
Homeमध्यप्रदेशसावधान रहें......। जिले में पीएम किसान सम्मान निधि के नाम पर हो...
Burhānpur
overcast clouds
27.4 ° C
27.4 °
27.4 °
39 %
1.6kmh
85 %
Sat
29 °
Sun
28 °
Mon
29 °
Tue
29 °
Wed
29 °
spot_img

सावधान रहें……। जिले में पीएम किसान सम्मान निधि के नाम पर हो रही ठगी

  • ठग भेज रहे एक पीडीएफ लिंक, 12 हजार रूपए खाते में आने का कर रहे दावा, रूपए आने की बजाए गायब हो रहे, 3 युवक हुए शिकार

बुरहानपुर। आमजन को अनजान लिंक से सावधान होने की जरूरत है। इसे लेकर पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चलाती है और आमजन से अपील की जाती है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न की जाए, लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग लिंक पर क्लिक कर ठगी का शिकार हो जाते हैं। इन दिनों जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पीएम सम्मान निधि के नाम पर आमजन को एक लिंक भेजी जा रही है। इसका ठग फायदा उठा रहे हैं और लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं।
दरअसल जिले में पिछले कुछ दिनों से पीएम किसान सम्मान निधि के पर किसानों सहित अन्य लोगों के साथ ठगी हो रही है। हाल ही में इसकी शिकायत शिकारपुरा थाने में भी की गई है। दरअसल पीएम किसान निधि के नाम पर एक पीडीएफ फाइल भेजकर ठग लोगों को 12 हजार रूपए की किस्त आने का झांसा दे रहे हैं, लेकिन लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल हैंग हो रहे हैं और लोगों के खातों से बिना ओटीपी दिए ही राशि गायब हो रही है। इसकी शिकायत ग्राम अंबाड़ा, सारोला के तीन लोगों ने शिकारपुरा थाना पुलिस को की है। शुभम ईश्वर सिरकर के खाते से 3 हजार रूपए निकाल लिए गए ते वहीं विशाल महाजन और मुकेश शिंदे सहित अन्य सात से आठ लोगों के मोबाइल हैंग हो गए।
साइबर सेल में भी की गई शिकायत
शुभम पिता ईश्वर सिरकर ने इसकी शिकायत शिकारपुरा थाना प्रभारी कमलसिंह पंवार को की। साथ ही साइबर सेल में भी शिकायत दी गई है। ग्राम सुरक्षा समिति अध्यक्ष किरण मोरे ने बताया आमजन को जागरूक होने की जरूरत है। पुलिस समय समय पर जागरूकता अभियान चला रही है। आमजन भी सतर्कता बरते। वहीं पुलिस ने शिकायत पर मामला जांच में लिया है।
मोबाइल हैंग होने के बाद हो रही ठगी
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल हैंग हो जाता है। इसके बाद किसी तरह की ओटीपी नहीं दी जाती है तो भी अज्ञात ठग खाते से रूपए गायब कर देते हैं। पूर्व में भी इस तरह के मामले क्षेत्र में हो चुके हैं। अब तीन युवकों द्वारा और शिकायत करने पर पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
और इधर…..

पुलिस गांवों में चस्पा कर रही पोस्टर- ऑनलाइन गिरफ्तारी की धमकी धोखा है…डरिए मत

इन दिनों सायबर अपराध अलग अलग तरीकों से हो रहे हैं इसलिए मप्र पुलिस आमजन को जागरूक करने के लिए अब गांव गांव पहुंच रही है। एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार के नेतृत्व में जिलेभर में पुलिस ने एक अभियान शुरू किया है। जिसके तहत गांव गांव पहुंचकर दीवारों पर पोस्टर चस्पा किए जा रहे हैं। इस पर लिखा है ऑनलाइन गिरफ्तारी की धमकी धोखा है…डरिए मत। साथ ही एक और स्लोगन सायबर अपराधियों का शिकार न बनें। सायबर फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 पर कॉल लगाएं लिखा है। मप्र पुलिस की ओर से यह अभियान गांव गांव चलाया जा रहा है। पिछले दिनों नावरा चौकी की पुलिस टीम ने नावरा, हैदरपुर, नयाखेड़ा, दूधिया, सीवल, पलासुर, साईंखेड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में पहुंचकर पोस्टर चस्पा किए। साथ ही आमजन को समझाईश भी दी थी। गौरतलब है कि मप्र में डिजिटली अरेस्ट की कइंर्ं घटनाएं हो चुकी है। अज्ञात आरोपी लोगों को ब्लैकमेल करने के लिए परिवार के किसी सदस्य के किसी मुसीबत में होने की बात कहकर फोन लगाकर ऑनलाइन गिरफ्तारी की धमकी देते हैं, लेकिन यह एक तरह का धोखा है। आमजन इसके झांसे में न आए इसलिए इस तरह की घटना न इसे देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img