-
अब पुलिस, परिवहन और होमगार्ड की संयुक्त टीम करेगी 2 पाइंट पर वाहनों की चेकिंग, कार्य विभाजन किया गया
-
वाहन चालकों में खुशी का माहौल, पहले दिन चेकिंग नहीं होने से लाखों का राजस्व नुकसान
बुरहानपुर। मप्र और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित भोटा और देड़तलाई चेक पोस्ट बंद कर दिए गए हैं। नई व्यवस्था कल तक लागू होगी, लेकिन एक दिन में लाखों के राजस्व का नुकसान भी हुआ है। अब जिले की इन दो चेक पोस्ट का जिम्मा होमगार्ड के 10 जवानों के अलावा पुलिस और परिवहन विभाग की टीम के जिम्मे रहेगी। गौरतलब है कि मप्र के 45 जिलों में एक जुलाई से आरटीओ चेक पोस्ट बंद कर दी गई है। यहां नई व्यवस्था लागू होगी जिसके तहत होमगार्ड की जिम्मेदारी प्रमुख होगी।
बुरहानपुर जिले में इंदौर इच्छापुर हाईवे स्थित जांच चौकी भोटा बैरियर बंद हो गई है। यह महाराष्ट्र की सीमा से लगी हुई है। यहां सोमवार दोपहर 12 बजे पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। खास बात यह है कि जब यहां ट्रक चालक पहुंचे तो कईंयों को यह बात मालूम नहीं थी कि जांच चौकी बंद हो गई है। पहले यहां वाहनों की लंबी कतार लगी नजर आती थीए लेकिन आज सन्नाटा पसरा हुआ था। बैरियर पर हर वाहन चालक को हुआ 700.900 रूपए तक टैक्स चुकाना पड़ता था। वहीं इसी तरह देड़तलाई चेक पोस्ट को भी बंद कर दिया गया है।
वाहन चालकों में खुशी का माहौल, अदा नहीं करना पड़ा टैक्स
ट्रक लेकर पुणे से भोपाल जा रहे वाहन चालक मुकेश ने कहा हमें मालूम नहीं था कि आज से टैक्स अदा नहीं करना है। यहां आए तो पता चला। बहुत खुशी हो रही है। सरकार ने यह अच्छा निर्णय लिया है। इधर सरकार के आदेश के बाद एक दिन पहले से ही बैरियर का सामान समेटना शुरू कर दिया गया था। सोमवार को यहां न कोई अधिकारी थे न कर्मचारी। चेकपोस्ट की सारी खिड़कियां बंद थी।
पहले दिन केवल कार्य विभाजन हुआ, आज से लागू होगी नई व्यवस्था
पहले दिन होमगार्ड की नई व्यवस्था लागू नहीं हो पाई। होमगार्ड जवानों को यहां भेज दिया गया था, लेकिन वह किसी भी वाहन को नहीं रोक रहे थे। वाहन चालक इससे खासे खुश नजर आए। मंगलवार से यहां नई व्यवस्था अमल में आएगी। वहीं चेक पोस्ट बंद होने से कईं लोगों के सामने रोजगार का भी संकट पैदा हो गया है। यहां चाय, पान आदि की गुमठिय लगती थी। इच्छापुर सहित आसपस के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को यहां रोजगार मिलता था।
वर्जन-
रात 12 बजे से बंद कर दी गई चेक पोस्ट
-30 जून रात 12 बजे से परिवहन चौकी बंद करने को कहा गया था। रात में ही इसे बंद कर दिया गया। परिवहन मंत्री और विभाग के आगामी आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-पंकज जैन, उप निरीक्षक भोटा बैरियर
10 जवानों को कार्य बांट दिया
– होमगार्ड के 10 जवान दो स्थानों पर तैनात रहेंगे। 4 जवान भोटा बैरियर और 6 जवान देड़तलाई चेकपोस्ट पर रहेंगे। उनके साथ परिवहन और पुलिस की टीम भी रहेगी। शिफ्ट वाइज ड्यूटी रहेगी। आज चेकिंग नहीं हुई है। सुपरविजन अधिकारी जैसा उन्हें निर्देश देंगे वैसे जांच चलेगी।
– मीनाक्षी चौहान, होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट.