-
कार्रवाई के लिए निगम सभापति को ही सौंपा ज्ञापन, 28 अगस्त को निगम सम्मेलन के बाद की थी नारेबाजी
बुरहानपुर। महापौर को डरपोक कहने के बाद आक्रोशित हुई भाजपा ने दो दिन पहले कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस पार्षद इस्माइल अंसारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी तो वहीं सम्मेलन कुछ समय के लिए स्थगित हुआ था। तब तीन पार्षदों ने कुछ लोगों के साथ सभापति के खिलाफ नारेबाजी की थी। इससे भाजपा पार्षद दल खासा आक्रोशित है और पार्षदों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए इस घटना को संवैधानिक बताया गया है।
गौरतलब है कि नगर निगम में 28 अगस्त को आयोजित हुए सम्मेलन के बाद निगम सभापति अनीता अमर यादव के खिलाफ नारेबाजी को लेकर भाजपा पार्षदों के दल ने नाराजगी जताई है। उन्होंने शनिवार शाम निगम सभापति को ही ज्ञापन सौंपकर पार्षदों, बाहरी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। भाजपा पार्षद दल की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि 28 अगस्त को सुबह 11 बजे निगम परिषद सम्मेलन आयोजित किया गया था। सम्मेलन के दौरान सदस्यों द्वारा हंगामा किए जाने से आसंदी द्वारा व्यवस्था देते हुए परिषद की बैठक को कुछ समय के लिए स्थगित किया गया था। स्थगन के दौरान सभापति अनीता अमर यादव अपने कार्यालयीन कक्ष में बैठी थीं तब पार्षद उबैद शेख, शाहीद बंदा, अहफाज मीर और अन्य दर्शकों द्वारा आसंदी के खिलाफ नारेबाजी की गई। इसके वीडियो मीडिया में प्रचारित हुए। वह संवैधानिक आचरण का परिचय है। इनके द्वारा आसंदी का अपमान किया गया है। इसलिए सभापति से मांग करते हैं कि संबंधितों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर संबंधितों को आदेशित किया जाए ताकि आगे सम्मेलन में इस तरह की घटना न हो।
भाजपा पार्षद दल का कांग्रेस की अध्यक्ष के समर्थन में आना चर्चा का विषय
एक तरफ कांग्रेस पार्षदों ने अपनी ही पार्टी की अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की थी तो वहीं उन्हीं अध्यक्ष के समर्थन में भाजपा पार्षद का आना चर्चा का विषय बन गया है, लेकिन इसके पीछे पार्षदों का तर्क है कि हम सभापति की गरिमा को लेकर सवाल उठा रहे है। यही वजह है कि शनिवार शाम भाजपा पार्षद दल ने सभापति को ही एक ज्ञापन सौंपा और कांग्रेस पार्षदों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ये रहे मौजूद
इस दौरान ज्ञापन सौंपते समय भाजपा पार्षद दल के सदस्य भारत कुमार इंगले, पदमा गणेश वारूडे़, स्वाती हेमंत महाजन, सरला अशोक महाजन, महेंद्र इंगले, नितेश रोशनलाल दलाल, गौरव शुक्ला, आशीष शुक्ला, संभाजीराव सगरे, विनोद पाटिल, संध्या शिवहरे, निर्मलादेवी मनोज फुलवानी, मनोहर मारकंडेय, धनराज गोपालदास महाजन, अमरीन ऐजाज अशरफी, अनिल काशीनाथ विस्पतुते, राजेश रमेश महाजन, रिजवाना बानो जफर हुसैन, रोशन बाना जफर, रितेश आत्माराम सरोदे, अभिमन्य भुजड़े आदि मौजूद थे।
अध्यक्ष बोलीं- इसे लेकर सचिवालय को लिखूंगी
इसे लेकर नगर निगम सभापति अनीता अमर यादव ने कहा कि कुछ पार्षदों ने उस दिन नारेबाजी की थीं। इसे लेकर आज भाजपा पार्षद दल ने ज्ञापन सौंपा। मैं सचिवालय को लिखूंगी। साथ ही बाहरी लोगों को सदन में आने पर रोका जाएगा। बाहरी लोगो को आने की अनुमति नहीं रहेगी।
…..