28.6 C
Burhānpur
Sunday, April 20, 2025
28.6 C
Burhānpur
spot_img
Homeमध्यप्रदेशBURHANPUR- ड्रोन से रखी जंगल पर नजर, पैदल गश्ती पर निकले 200...
Burhānpur
clear sky
28.6 ° C
28.6 °
28.6 °
28 %
1.7kmh
0 %
Sun
42 °
Mon
42 °
Tue
44 °
Wed
44 °
Thu
43 °
spot_img

BURHANPUR- ड्रोन से रखी जंगल पर नजर, पैदल गश्ती पर निकले 200 वनकर्मी, अफसर और कर्मचारी 

  • नेपानगर से निकली टीम ने की वन क्षेत्रों की गश्ती, होली पर्व पर वन न कटे इसलिए जंगल की हो रही गश्ती

बुरहानपुर। जो नुकसान पिछली बार हुआ है अब उसे दोहराया न जाए। हम सभी को जंगल को बचाना है। इसमें आप लोगों का सहयोग लगेगा। बाहर का कोई व्यक्ति आता है तो उसकी सूचना हमको देना है पुलिस को देना है। कार्रवाई करने की ड्यूटी हमारी है। यह पब्लिक प्रापर्टी है। देश की प्रापर्टी है। हम सबको मिलकर बचाना होगा। शासन ने लाखों, करोड़ों रूपए खर्च किए हैं। पौघे लगाए हैं। जंगल से हमें क्या लाभ हैं यह आप सभी को पता हैं। अपने को अतिक्रमणकारियों में शामिल नहीं होना है। न ही उनको आश्रय देना है। कोई समस्या हो तो बता सकते हैं। सुझाव बता सकते हैं।
यह बात बुरहानपुर एसडीओ वन अजय सागर ने बाकड़ी में कही। दरअसल रविवार को वन विभाग की टीम ने वन क्षेत्रों में गश्ती की। होली पर्व का लेकर यह गश्ती की गई। इस दौरान एसडीओ से ग्रामीणों ने तालाब गहरीकरण की मांग की। एसडीओ ने कहा तालाब गहरीकरण करवा देंगे। खाद निकलेगी वह खेत में डलवा देंगे। जंगल से हमें कुछ न कुछ मिलना ही मिलना है। जंगल हमें देता ही है। मांगता नहीं है। गौरतलब है कि वन विभाग होली पर्व पर जंगल बचाने की कवायद में जुटा है। एक सप्ताह में दूसरी बार वन क्षेत्रों में गश्ती की गई है, लेकिन इस बार गश्ती पुलिस के साथ मिलकर की गई है। दरअस इसके पीछे मकसद यह है कि होली के समय जो कटाई होती है उस पर पूरी तरह अंकुश लगा रहे। इसे लेकर रविवार सुबह 9 बजे वन विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर वन क्षेत्रों की गश्ती की। ड्रोन से भी नजर रखी गई।
एएसपी ने कहा जंगल बचाना हम सबकी जिम्मेदारी
बाकड़ी में एएसपी एएस कनेश ने ग्रामीणों की बैठक ली और कहा वन बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। हर बाहरी व्यक्ति पर ग्रामीण नजर रखें। रविवार को वन विभाग की टीम पुलिस के साथ गश्ती के लिए निकली। करीब 200 से अधिक वनकर्मियों, पुलिस जवानों की टीम 25 से अधिक वाहनों के साथ जंगल में पहुंची। सुबह 9 बजे टीम नेपानगर से निकली जो सीवल, पानखेड़ा, जामपाठी से होते हुए वन क्षेत्रों के अंदर भी गया। वहां से हिवरा, घाघरला होते हुए टीम वापस नेपानगर आई। बाकड़ी वन क्षेत्र सबसे संवेदनशील है। यहां कई बार वनकर्मियों पर हमले हुए थे। एएसपी एएस कनेश ने यहां ग्रामीणां के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर बाहरी व्यक्ति पर नजर रखी जाए। उनसे पूछताछ करें। वन विभाग, पुलिस को किसी भी तरह की अवैध गतिविधि होने पर सूचना दें। इस दौरान बुरहानपुर एसडीओ अजय सागर, नेपानगर एसडीओ मानसिंह खराड़ी, पुलिस विभाग एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा, रेंजर तरूण अनिया, नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल सहित अन्य मौजूद थे।
होली पर्व को लेकर बरत रहे सतर्कता
बुरहानपुर एसडीओ अजय सागर ने बताया होली के दौरान वन न कटे इसलिए इस तरह की कवायद अपनाई जा रही है। हालांकि पहले से भी वन क्षेत्रों में लगातार वनकर्मियों द्वारा गश्त की जा रही है। आमजन से अपील की गई कि किसी भी संदिग्ध के नजर आने पर वन विभाग को इसकी सूचना दें।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img