18.3 C
Burhānpur
Friday, November 22, 2024
18.3 C
Burhānpur
Homeमध्यप्रदेशBURHANPUR- खतरे में वन्यप्राणियों की जान, कुत्तों में फैला पार्वो वायरस 
Burhānpur
clear sky
18.3 ° C
18.3 °
18.3 °
51 %
2.6kmh
1 %
Thu
18 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
30 °
spot_img

BURHANPUR- खतरे में वन्यप्राणियों की जान, कुत्तों में फैला पार्वो वायरस 

  • स्थानीय स्तर पर नगर निगम की ओर से पुख्ता प्रयास नहीं, पशु चिकित्सालय में रोज आ रहे 5 से 6 संक्रमित डॉग

BURHANPUR। जिले में पार्वो वायरस से कुत्ते संक्रमित हो गए हैं। अधिकांश कुत्तों में यह संक्रमण फैलने के बाद स्वास्थ्य महकमा चिंतित है। वहीं पशु चिकित्सालय में प्रतिदिन 5-6 संक्रमित डॉग को उपचार के लिए लाया जा रहा है। इसी बीच पार्वो वायरस से वन्यप्राणियों की जान भी खतरे में है। इधर नगर निगम की ओर से कुत्तों की नसबंदी आदि को लेकर कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।
दरअसल जिले में डॉग में पार्वो नामक वायरस फैला हुआ है। यह आमजन को किसी प्रकार से नुकसान नहीं पहुंचा पाता, लेकिन वन्यप्राणियों की जान खतरे में है। खासकर तेंदुए इसका शिकार हो रहे है, क्योंकि पिछले दिनों एक तेंदुआ कुत्ते को खाने के बाद ही बीमार हुआ है। दरअसल 9 जुलाई को नावरा रेंज के नयाखेड़ा स्थित केले के खेत में एक तेंदुआ आधी बेहोशी की हालत में मिला था। वह फिलहाल इंदौर स्थित रालामंडल अभ्यारण्य में आईसोलेट है। इधर, यह जानकारी सामने आई कि डॉग में पार्वो वायरस फैला हुआ है। जिला मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय में हर दिन 5-6 डॉग पार्वो वायरस से पीड़ित होकर पहुंच रहे हैं। पशु चिकित्सक अजय सिंह रघुवंशी ने इसकी पुष्टि की कि डॉग में पार्वो वायरस फैल गया है।
आधी बेहोशी की हालत में मिला तेंदुआ वायरस का शिकार
9 जुलाई को नावरा रेंज के नयाखेड़ा में एक तेंदुआ आधी बेहोशी की हालत में मिला था। उसे वन विभाग की टीम ने रेंज ऑफिस लाकर ट्रीटमेंट कराया, स्थिति में सुधार नहीं होने पर इंदौर भेजा गया जहां तेंदुआ आईसोलेशन में है। वहीं 17 जुलाई को एक मादा तेंदुआ नावरा रेंज के ही नयाखेड़ा स्थित मामा भानजे की पहाड़ी पर मृत अवस्था में मिला। संभावना जताई जा रही है कि उसकी मौत भी पार्वो वायरस के कारण ही हुई है, लेकिन अधिकृत तौर पुष्टि इसलिए नहीं की जा रही है, क्योंकि वन विभाग ने मृत तेंदुए के विसरा सैंपल जांच के लिए इंदौर लैब भेजे हैं।
कुत्तों के लिए खतरनाक है पार्वो वायरस
पशु चिकित्सक अजय सिंह रघुवंशी के अनुसार डॉग के अंदर पार्वो वायरस नामक बीमारी फैल रही है। इसमे काफी अधिक उल्टी, दस्त होते हैं। कुत्तों को लूज मोशन में ब्लड भी चालू हो जाता है। उल्टी भी लगातार होती है। ऐसे में उनके बचने के 50 फीसदी चांस खत्म हो जाते हैं। यह 7 दिन का पीरियड रहता है। ऐसे केसेस प्रतिदिन 5-6 आ रहे हैं। मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम टीम ने किया था, लेकिन सैंपल फिलहाल जांच के लिए लैब में भेजा गया है इसलिए यह अभी नहीं कहा जा सकता कि इसी वायरस से उसकी मौत हुई है। जांच के बाद आगे की स्थिति स्पष्ट होगी।
वन विभाग को करना होगी प्लानिंग
वन्यप्राणियों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग को अब प्लानिंग करना होगी। नावरा, नेपानगर रेंज में तेंदुए की संख्या अधिक है। यहां एक तेंदुआ आधी बेहोशी की हालत में मिलने के बाद उसकी जांच रिपोर्ट में पार्वो वायरस की पुष्टि हुई। वहीं अब एक तेंदुआ नयाखेड़ा में ही मृत अवस्था में मिला। उसकी रिपोर्ट आने पर पता चलेगा कि उसकी मौत वायरस से हुई है या नहीं।
वर्जन-
विसरा जांच के लिए भेजा गया
– बुधवार को मृत अवस्था में राजस्व ग्राम नयाखेड़ा में मादा तेंदुआ मिला। उसका शव दो से तीन दिन पुराना था। पोस्टमार्टम कर विसरा जांच के लिए इंदौर भेजा गया है। इसमें पार्वो वायरस था या नहीं यह जांच के बाद पता चलेगा। इससे पहले जो तेंदुआ आधी बेहोशी की हालत में मिला था उसमें पार्वो वायरस की पुष्टि हुई थी।
-अजय सागर, एसडीओ बुरहानपुर
रिपोर्ट के बाद स्थिति होगी स्पष्ट
– तेंदुए के सैंपल एकत्रित कर विसरा इंदौर लैब भेजा गया है। तीन, चार दिन में इसकी रिपोर्ट सामने आएगी। इसके बाद वास्तविक स्थिति का पता चलेगा।
– पुष्पेंद्र जादौन, रेंजर नावरा
….

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img