-
गणेश चतुर्थी-जिलेभर में रहा उत्साह का माहौल, शनिवार रात से ही शुरू हो चुका था प्रतिमा स्थापित करने का सिलसिला, आतिशबाजी भी की गई
-
सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में जिलेभर में तैनात किया गया बल
बुरहानपुर। गणेश चतुर्थी के अवसर पर शनिवार को दिनभर जिलेभर में गणेशजी की प्रतिमाएं विराजित करने का सिलसिला चला। यह सिलसिला शनिवार रात से ही शुरू हो गया था। कईं स्थानों पर सार्वजनिक गणेश उत्सव समितियों की ओर से विशाल प्रतिमाएं स्थापित की गई। रात में निकली प्रतिमाओं के साथ ही आतिशबाजी भी की गई तो वहीं उत्साह में युवाओं ने लेझिम भी खेला।
देर रात तक तिलक हॉल, लालबाग रोड सहित अन्य क्षेत्रों की मूर्तियां अपने अपने पांडालों में पहुंची। युवाओं, बच्चों में भी खासा उत्साह देखा गया। मूर्तियां ले जाते समय कईं जगह आतिशबाजी भी हुई। इधर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग ने सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली। जगह जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। दिनभर मूर्तियां विराजित करने का सिलसिला चला। गौरतलब है कि बुरहानपुर में काफी बड़ी प्रतिमाएं विराजित की जाती है साथ ही यहां के मूर्ति कलाकारों द्वारा बनाई गई गणेश जी की प्रतिमाएं महाराष्ट्र के जिलों में जाती है। इसके लिए पहले से ही बुकिंग कर दी जाती है। पिछले कुछ दिनों से लगातार मूर्तियां दूसरे शहरों में पहुंचाने का सिलसिला चल रहा था। पांच से लेकर 15 फिट तक की मूर्तियां स्थानीय कलाकारों ने बनाई है। मप्र के इंदौर, उज्जैन सहित अन्य शहरों से भी लोग आर्डर देकर मूर्तियां तैयार करवाकर ले जाते हैं।
बिजली लाइन बंद कर निकाली प्रतिमाएं
गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश जी की प्रतिमाएं पांडालों में विराजित किए जाने से पहले निर्माण स्थल से अपने मूल स्थान पर ले जाई जाती है, लेकिन इस दौरान जहां बिजली की लाइनें नीचे है वहां से प्रतिमाओं को निकालने के लिए बिजली कंपनी को लाइन बंद करना पड़ती है। इस दौरान प्रतिमाओं को विद्युत लाइनों के तारों के नीचे से सुरक्षित निकालने के लिए कुछ क्षेत्रों में बिजली बंद रही। बिजली कंपनी ने आमजन से पहले ही अपील की थी कि चतुर्थी के दौरान इस तरह की समस्या आ सकती है।
यहां विराजित की गई विशाल प्रतिमाएं
लालबाग, चिंचाला, आदर्श कॉलोनी, सिंधी बस्ती, शनवारा, गांधी चौक, फव्वारा चौक, दुर्गा मैदान, महाजनापेठ, प्रतापपुरा, राजपुरा सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर विशाल प्रतिमाएं विराजित की गई।
…