-
लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, घर से भागकर शादी करने का था प्लान
बुरहानपुर। लोग कहते हैं प्यार और जंग में सब जायज होता है। ऐसा ही कुछ हुआ मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में जहां एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ बुर्का पहनकर शादी करने के इरादे के साथ कोर्ट पहुंचे। हालांकि प्रेमी युगल की ख्वाहिश अधूरी रह गई क्योंकि बीच में पुलिस ने आकर उसके प्यार की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी। एक प्रेमी युगल का भागकर शादी करने का प्लान मंहगा पड़ गया। वह लोगों के हत्थे चढ़ गए और उन्होंने उन्हें पुलिस थाने का रास्ता दिखा दिया।
दरअसल मंगलवार शाम एक प्रेमी प्रेमिका बुर्का पहनकर कोर्ट मैरिज करने पुराने जिला न्यायालय पहुंच गए, लेकिन यहां लोगों ने युवक को भी बुर्का पहने देख संदिग्ध लगने पर पूछताछ की और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उनके साथ एक व्यक्ति और था उसे भी लोग थाने ले गए।
मंगलवार शाम जब कोर्ट भी बंद हो गया था,तब वह पहुंचे। यही नहीं युवक युवती जय स्तंभ के समीप पुरानी कोर्ट पहुंच गए। जबकि यहां से काफी समय पहले कोर्ट नए भवन में मोहम्मदपुरा शिफ्ट हो गई है। युवक युवती और उनके साथ आए व्यक्ति को यह पता नहीं था। इसलिए वह लोगों की नजर में आ गए, लेकिन बुर्का पहनकर पहुंचने पर लोगों ने आक्रोश जताया। क्षेत्र की एक महिला और कुछ लोग तीनों को पकड़कर कोतवाली थाने ले गए। कोतवाली थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी ने बताया युवक युवती एक ही समाज के हैं। दोनों प्रेमी प्रेमिका हैं। घर से भागकर वह खकनार क्षेत्र के ग्राम जामनिया से गुजरात चले गए थे। वहां से आज आए। उनको यह मालूम था कि कोर्ट जय स्तंभ के पास है उसी हिसाब से लव मैरिज के लिए पहुंचे, लेकिन लोगों ने संदिग्ध अवस्था में उन्हें देखा और पकड़कर थाने ले आए। खकनार थाने में चर्चा कर इसकी सूचना दे दी गई है। वह इन्हें लेने के लिए आ रहे हैं। दोनों ही बालिग हैं।