-
सुबह जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस, शाम में गणेश विसर्जन, उतावली नदी किनारे विशेष नमाज भी होती है अदा
-
बड़ी प्रतिमाएं हतनूर पूल एवं छोटी प्रतिमाएं राजघाट-सतियारा-नागझिरी घाट पर की जाएगी विसर्जित
बुरहानपुर। इस बार एक साथ दो त्योहार आने से पुलिस प्रशासन की मशक्कत बढ़ गई है, लेकिन प्रशासन ने पुख्ता तैयारी कर ली है। जगह जगह पुलिस पाइंट बनाए गए हैं तो वहीं 500 कैमरों से भी प्रशासन की नजर शहर के हर क्षेत्र में रहेगी।
गौरतलब है कि गुरूवार को सुबह मुस्लिम समाज का जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार है तो वहीं शाम में मुस्लिम समाजजन हजारों की संख्या में उतावली नदी के किनारे विशेष नमाज अदा करने पहुंचते है। वहीं शाम में ही गणेशोत्सव के समापन पर गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। इसे लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है।
एसपी बोले- पुलिस की व्यवस्थाएं पुख्ता, राजस्व, बिजली कंपनी की टीम भी रहेगी तैनात
एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया गुरूवार को गणेशजी का विसर्जन और ईद मिलादुन्नबी का त्योहार भी है। पुलिस की ओर से पुख्ता व्यवस्था की गई। रेवेन्यु की टीम भी तैयार है। सभी व्यवस्थाओं पर काम हो रहा है। आने जाने के रूट आदि पर नजर रखे हुए हैं। फिक्स पिकेट, मोबाइल पार्टी लगाई गई है। सारी व्यवस्था पुख्ता की गई है। चौराहों पर भी व्यवस्था लगाई गई है।
एसपी से मुलाकात करने पहुंचे कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेताओं ने बुधवार दोपहर एसपी देवेंद्र पाटीदार से मुलाकात कर शहर में एक साथ दो दो त्योहार होने पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किए जाने की मांग की है। कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी ने कहा शहर में कानून व्यवस्था, शांति बने रहे इसलिए सुझाव दिए हैं। साथ ही मांग की है कि आसामाजिक तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए।
शाम में शहर में निकला फ्लैग मार्च
एसपी देवेंद्र पाटीदार के नेतृत्व में बुरहानपुर पुलिस आगामी त्यौहार अनंत चतुर्दशी एवं ईद मिलादुन्नबी शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है। शहर वासियों में सुरक्षा एवं शांति का भाव सुदृढ़ करने व पुलिस की पुख्ता तैयारी का संदेश देने के उद्देश्य से एसपी श्री पाटीदार के निर्देशन व एएसपी अंतर सिंह कनेश, सीएसपी गौरव पाटिल के नेतृत्व में बुधवार को पुलिस फ़ोर्स द्वारा शहर में फ़्लैग-मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च कंट्रोल रूम से शुरू होकर सुभाष चौक, मंडी चौक, अड्डे की मस्जिद, सिंधीपुरा गेट, इतवारा गेट, अंडा बाजार, फूल चौक, बाई साहब की हवेली, पांडुमल चौक, तिलक हाल, महाजनापेठ, शिकारपुरा चौकी होते हुए रियाज पहलवान की होटल पर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च में थाना प्रभारीगण, थाना स्टॉफ एवं त्यौहारों की व्यवस्था ड्यूटी हेतु हेडक्वार्टर से आया हुआ पुलिस फोर्स शामिल हुआ।
आमजन की सुविधा हेतु यातायात पुलिस द्वारा जारी किया गया है रूट-प्लान
28-29 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होना है। गणपति विसर्जन की व्यवस्थाओं को लेकर बुरहानपुर में पुलिस-प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। बड़ी प्रतिमाएं हतनूर पुल व छोटी प्रतिमाएं राजघाट-सतियारा घाट-नागझिरी घाट पर विसर्जित की जाएगी। प्रतिमाओं के विसर्जन एवं आमजन की सुविधा और सुगम यातायात बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस द्वारा रुट मैप तैयार किया गया है। प्रतिमाओं के विसर्जन का रूट मैप इस तरह रहेगा।
लालबाग क्षेत्र की प्रतिमाएं सिंधी बस्ती- संयुक्त कार्यालय-रेणुका मंदिर होते हुए सीधे हतनूर पूल को विसर्जन हेतु जाएगी।
गणपतिनाका क्षेत्र की बड़ी प्रतिमाएं सुभाष चौक-गाँधी चौक-कमल चौक -शिवकुमार प्रतिमा-जय स्तंभ-शनवारा – सिंधी बस्ती चौराहा – संयुक्त कार्यालय – रेणुका रोड होते हुए हतनूर पूल जाएगी। वहीं छोटी प्रतिमाएं गाँधीचौक से डाइवर्ट होकर फूल चौक-कारंज बाज़ार- चकला तिराहा होते हुए राजघाट जाएगी।
कोतवाली क्षेत्र की बड़ी प्रतिमाएं भी कमलचौक- शिवकुमार प्रतिमा- जय स्तंभ-शनवारा-सिंधी बस्ती चौराहा संयुक्त कार्यालय होते हुए रेणुका रोड के रास्ते हतनूर पूल जाएगी।
शिकारपूरा क्षेत्र की बड़ी प्रतिमाएं पांडुमल चौक-कमल चौक-शिवकुमार प्रतिमा-जयस्तंभ-शनवारा गेट-सिंधीबस्ती चौराहा – संयुक्त कार्यालय से होकर रेणुका मंदिर के रास्ते होते हुए हतनूर पूल जाएगी। वहीं छोटी प्रतिमाएं पांडुमल चौराहा से सीधे बाई साहब की हवेली-चकला तिराहा होते हुए राजघाट जाएगी।
रुट मैप में कोतवाली क्षेत्र में लाल रंग से दर्शाया क्षेत्र जिसमे जय स्तंभ से मंडी चौक- अड्डे की मस्जिद- कोतवाली थाना- फूल चौक तक का क्षेत्र 28 एवं 29 दो दिन के लिए सभी तरह के वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा। अतः इन रास्तों पर जाने से बचें अथवा वैकल्पिक मार्गो का इस्तेमाल करें। 29.09.23 को गणपति नाका चौराहे से शिकारपुरा के जीजा माता चौराहे तक इंदौर इच्छापुर हाईवे पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
हतनुर पुल पर 28/09/23 को होने वाले प्रतिमाओं के विसर्जन एवं पार्किंग हेतु हतनुर पुल पार करके भातखेड़ा की ओर अस्थाई घाट बनाया गया है जहां प्रतिमाओं का विसर्जन एवं पार्किंग की जा सकेगी। राजघाट पर जहां छोटी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होना है। वहां वाहनों की पार्किंग जैनाबाद पुल के पहले सड़क के बायी और रहेगी।