39.8 C
Burhānpur
Friday, April 18, 2025
39.8 C
Burhānpur
spot_img
Homeमध्यप्रदेशबारूद के ढेर पर बैठा व्यावसायिक क्षेत्र- आग से मोबाइल की बैटरियां...
Burhānpur
clear sky
39.8 ° C
39.8 °
39.8 °
13 %
3.8kmh
5 %
Fri
40 °
Sat
42 °
Sun
42 °
Mon
42 °
Tue
44 °
spot_img

बारूद के ढेर पर बैठा व्यावसायिक क्षेत्र- आग से मोबाइल की बैटरियां और चार्जर ऐसे फूटे जैसे पटाखे

  • मोबाइल गोदाम में लगी आग, 25 लाख का नया माल भरा था, 80 फीसदी जलकर राख, कईं जगह फायर एनओसी नहीं

बुरहानपुर। शहर के बीच स्थित एक व्यावसायिक क्षेत्र बारूद के ढेर पर बैठा है। यहां फायर एनओसी को लेकर नगर निगम की कार्यप्रणाली लचर है। सोमवार को यहां एक हादसा होने पर हड़कंप की स्थिति मच गई। मोबाइल शॉप में आग लगने से मोबाइल की बैटरियां और चार्जर ऐसे फूटे जैसे पटाखे फूट रहे हैं। इसके बाद फिर सवाल खड़े हुए कि सुरक्षा को लेकर कहीं तो चूक हो रही है। खास बात यह है कि कईं गोदामों जांच न होने से किसी भी दिन हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। जहां मोबाइल शॉप में आग लगी उससे कुछ ही दूरी पर एक माचिस का गोदाम भी है। अगर आग बढ़ती तो इससे भी बड़ा हादसा हो सकता था।
दरअसल सोमवार को शहर के बीचों बीच स्थित गोटिया पीर दरगाह रोड पर स्थित पवन मोबाइल शॉप में सुबह करीब 11.30 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। दुकानदार दुकान खोलने ही पहुंचा था कि तभी आग नजर आई। नगर निगम फायर फायटर को सूचना देने पर तत्काल टीम मौके पर पहुंची। 4 टैंकर, एक दमकल के माध्यम से करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया गया, लेकिन इसी बीच मोबाइल शॉप में रखी मोबाइल की बैटरियां, चार्जर, केबल धू धूकर जल गए। दुकानदार विक्की सचदेव के अनुसार हाल ही में यहां शॉप खोली है। आज सुबह शॉप खोलने आए तो देखा आग लगी हुई है। दीपावली को देखते हुए करीब 25-30 लाख रूपए का नया माल भरा था। करीब 80 फीसदी से ज्यादा नुकसान हो गया है।
कुछ ही दूरी पर है माचिस गोदाम, बड़ा हादसा टला
मोबाइल शॉप से कुछ ही दूरी पर एक अन्य व्यक्ति का माचिस का गोदाम है। साथ ही अन्य शोरूम, फैक्ट्री आदि भी है। अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। नगर निगम की टीम जहां आग लगी वहां की दीवार भी तोड़ना चाहती थी, लेकिन दुकानदारों ने मना कर दिया। इसके बाद दीवार नहीं तोड़ी गई।
दिखावे के लिए होती है जांच की कार्रवाई
जिले में दिखावे के लिए ही जांच की कार्रवाई होती है। रस्म अदायगी के लिए पिछले दिनों जिले के शोरूम, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आदि की जांच की गई थी, लेकिन बाद में बात आई गई हो गई। इसके बाद बेसमेंट में दुकानों की बात सामने आने पर नेाटिस जारी किए गए, लेकिन बाद में कुछ नहीं हुआ। जबकि नगर निगम ने सारे बेसमेंट खाली कराने को लेकर दुकानदारों को सख्ती से चेताया था। अब मोबाइल शॉप में आग लगने के बाद एक फिर से शहर के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल आदि की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।
….

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img