28.6 C
Burhānpur
Sunday, April 20, 2025
28.6 C
Burhānpur
spot_img
Homeमध्यप्रदेशनेपानगर में बोले आयोग अध्यक्ष- जंगल बचाना हम सभी का काम, अतिक्रमण...
Burhānpur
clear sky
28.6 ° C
28.6 °
28.6 °
28 %
1.7kmh
0 %
Sun
42 °
Mon
42 °
Tue
44 °
Wed
44 °
Thu
43 °
spot_img

नेपानगर में बोले आयोग अध्यक्ष- जंगल बचाना हम सभी का काम, अतिक्रमण से सहमत नहीं

  • नेपानगर आए राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य, नेहरू स्टेडियम में किया आदिवासियों से जन संवाद

  • रेस्ट हाउस में जंगल बचाओ समिति सदस्यों ने जंगल बचाने के लिए सौंपा ज्ञापन

बुरहानपुर। राष्ट्रीय अनुचित जनजाति आयोग अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य सोमवार को नेपानगर आए। यहां उन्होंने नेहरू स्टेडियम ग्राउंड पर आदिवासी समाजजन से जन संवाद किया। खास बात यह रही कि मीडिया के वनाधिकार अधिनियम के तहत आदिवासी समाजजन को पट्टा वितरण के सवाल पर स्पष्ट किया कि सरकार को जो पट्टे दे देना थे वह दिए गए है। उन्होंने कहा मैं खुद अतिक्रमण के पक्ष में नहीं हूं। सभी से कहूंगा कि वन बचाएं।
आयोग अध्यक्ष श्री आर्य ने कहा- जंगल बचाना मेरा ही काम नहीं है यह सब जनता का काम है। मैं भी अतिक्रमण के पक्ष में नहीं हूं। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हर व्यक्ति को मां के नाम एक पेड़ का प्लांटेशन करना है। जो लोग यहां आए हैं हम तो यह कहेंगे कि हमें जंगल बचाना है। पर्यावरण बचाना है। यह हमारा मुख्य लक्ष्य है।
नेहरू स्टेडियम पर किया आदिवासियों से जन संवाद
आयोग अध्यक्ष श्री आर्य ने नेहरू स्टेडियम ग्राउंड पर आदिवासियों से जन संवाद किया। उन्होंने कहा अनुसूचित जनजाति आयोग आपके हितों की रक्षा एवं समस्याओं को दूर करने के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने मंच से उतरकर आदिवासी समुदाय के नागरिकों के बीच पहुँचकर उनसे चर्चा की तथा आवेदन भी प्राप्त किये। अध्यक्ष श्री आर्य ने जनसमुदाय को अधिक से अधिक पौधें लगाने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने जनसमुदाय को, आने वाली पीढ़ी के लिए जंगल बचाने का संकल्प भी दिलवाया। जिससे कि एक अच्छा और स्वच्छ वातावरण का निर्माण हो सकें। इससे पहले उन्हें जंगल बचाओ समिति ने ज्ञापन सौंपा। जंगल बचाओ समिति के सदस्यों ने कहा क्षेत्र में अब भी अतिक्रमण पसरा है। अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा जाए। हम प्रशासन की कार्रवाई का समर्थन करते हैं।
विधायक ने पौधें लगाने हेतु प्रेरित किया
जनसंवाद में विधायक मंजू दादू ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए पौधें लगाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि, वनों का संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। आयोग नई दिल्ली उपसंचालक आर.के.दुबे ने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की स्थापना, कार्यप्रणाली, उद्देश्य और महत्व के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी जनजातीय समुदाय को बतलाई। शिविर में आकांक्षा योजना के तहत जीएसआईटीएस कॉलेज इंदौर में प्रवेश होने पर बड़गांवमाफी निवासी कु.आरती के माता-पिता को सम्मानित भी किया गया। शिविर में जनजातीय समुदाय के प्रतिनिधि ने अपनी बात भी रखी।
रोपित किये पौधें
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य ने ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ अभियान के तहत सर्किट हाउस नेपानगर में पौधें रोपित किये। इस दौरान अमरूद, जामुन, सीताफल, रामफल, आँवला इत्यादि पौधों का रोपण किया गया।
बाहरी जिलों से आए अतिक्रमणकारियों ने करा रखे आधार अपडेट
जंगल बचाओ समिति की ओर से ज्ञापन में कहा गया कि अतिकमणकारियों ने यहां आकर अपने आधार कार्ड अपडेट करा लिए। मूल निवासी बताकर वनाधिकार पट्टे के लिए आवेदन कर दिए। इसके साा ही जंगल भी काटा जाता है। क्षेत्र में अभी शांति बनी हुई। हम चाहते हैं जो पात्र नहीं हैं उन्हें बाहर करें। हम प्रशासन की कार्रवाई का समर्थन करते हैं।
हजारों की संख्या में पहुंचे आदिवासी
नेहरू स्टेडियम ग्राउंड पर जनसंवाद समारोह में हजारों की संख्या में आदिवासी समाजजन पहुंचे। इस दौरान आयोग अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य ने कहा- सभी अपने बच्चों को पढ़ाओ, लिखाओ। आयोग आपके अधिकार की लड़ाई लड़ेगा। आदिवासी के साथ कोई घटना होने पर आयोग तुरंत संज्ञान लेता है। कोई भी घटना होने पर हम नोटिस जारी करते हैं।
पौधारोपण में सहयोग करें समाजजन
आयोग अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य ने कहा आदिवासी समाजजन पौधारोपण के लिए आगे आएं। एक एक पौधा अपने आंगन में लगाएं। जो जंगल कट गया है उसे बचाने का संकल्प लें ताकि जब वह बड़े हों तो आनंदित वातावरण बने। उन्होंने कहा- खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर में जो समस्या हो तो दिल्ली आएं। हम अधिकार दिलाने का काम करेंगे।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img