-
साधू-संतों सहित हिन्दू संगठनों ने कोतवाली पहुंचकर सीएसपी को सौंपा ज्ञापन
BURHANPUR। भगवा आतंकवाद के नारे लगाने पर हिन्दू संगठनों में आक्रोश देखा गया। शहर का सौहार्द ख़राब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की ओर से 20 जुलाई को कुछ लोगों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया था। ज्ञापन में कहा गया था कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मस्जिद में तोड़फोड़ करने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई हो। इस दौरान भगवा आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए थे, लेकिन भगवा आतंकवाद शब्द का उपयोग करने पर जिले के हिन्दू संगठन नाराज है। सोमवार दोपहर काफी संख्या में धर्म जागरण मंच सहित हिन्दू संगठन के पदाधिकारी कोतवाली थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करने की मांग की। सीएसपी गौरव पाटिल ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही।
दरअसल 20 जुलाई के कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के डॉ. फरीद काजी कुछ लागों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे। जहां तहसीलदार रामलाल पगारे को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन इस दौरान भगवा आतंकवाद के नारे लगाए गए थे। हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अजीत परदेसी ने कहा दो दिन पहले ज्ञापन सौंपते समय भगवा आतंकवाद के नारे लगाए गए। हम इसका विरोध करते हैं। इसे लेकर आज शिकायत सौंपी है। पुलिस अफसरों ने समय मांगा है। कहा है कि जांच के बाद कार्रवाई करेंगे। अगर कार्रवाई नहीं होती तो हम आंदोलन करेंगे।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकू टांक ने कहा मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मैं दो दिन से बुरहानपुर शहर से बाहर हूँ। वहीं नर्मदानंद गिरी महाराज ने कहा भगवा आतंकवादी कहा गया है। यह गलत है और कार्रवाई की जाए। उदासीन आश्रम के महंत पुष्करानंद महाराज ने कहा श्रावण का महीना चल रहा है। ऐसा नहीं होना चाहिए। एफआईआर दर्ज हो। भगवा रंग हिन्दू धर्म में पूजनीय है। ऐसे में इस तरह की सांप्रदायिक बातें करना उचित नही है। सभी ने कार्रवाई की मांग की। सीएसपी ने जांच का आश्वासन दिया।
जानबूझकर रचा षडयंत्र
हिन्दू संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि जानबूझकर षडयंत्र रच कर हिन्दुओं की धार्मिक भावना को आहात करने एवं देश की एकता अखंडता को खंडित करने के लिए उक्त अशोभनीय भगवा आतंकवाद की नारेबाजी की गई। जिससे हिन्दू जनमानस की भावना आहत हुई है। जबकि शहर साम्प्रदायिक दृष्टी से अतिसंवेदनशील है। दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो सकल हिन्दू समाज उग्र आन्दोलन करेंगा।
इस दौरान हिन्दू महासभा से दिनेश सुगंधी, डॉ. आनंद दीक्षित, आशीष शर्मा, बाल्या महाराज. ठा. प्रियांक सिंह, ओम आजाद, महेश चौहान, संतोष पवार सहित हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
….