-
नेपानगर में लालच देकर बनाया जा रहा था ईसाई
-
विहिप बजरंग दल के विरोध के बाद 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में आदिवासी समुदाय को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। आरोप है कि ये तीनों लोग, जो खुद भी आदिवासी समुदाय से हैं और ईसाई धर्म अपना चुके हैं, ने क्षेत्र में ईसाई धर्म का प्रचार करते हुए मकान और पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश की।
डालमहू निवासी एक व्यक्ति अजय पिता कुंवरसिंग जमरे 3 लोगों पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया। शिकायत पर नावरा चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है। अजय ने बलीराम पिता गंगाराम जाति बारेला निवासी हैदरपुर, रामा पिता तुरसिंग जाति बारेला निवासी डालमहू और अनीता पति बलीराम जाति बारेला निवासी हैदरपुर पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया।
यह है पूरा मामला
अजय पिता कुंवरसिंग जमरे 19 वर्ष निवासी डालमहू ने पुलिस को लिखित शिकायत की कि मैं एमजीपी इंजीनियरिंग कॉलेज खंडवा में फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा हूं। ग्राम हैदरपुर का बलीराम बड़ोले व उसकी पत्नी अनीता जो पिछले कुछ समय से हमारे क्षेत्र मे ईसाई धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे है। 19 नवंबर को शाम 07 बजे बलीराम व उसकी पत्नी अनीता और मेरे गांव का रामा मेरे घर आए और मेरी मां उर्मिला को कहने लगे कि तुम लोग हिन्दू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना लो। ईसाई धर्म में आने के बाद मिशनरी की ओर से तुम्हें और तुम्हारे परिवार वालों को हर महीने रुपए मिलेंगे और आपको मकान बनाने के लिए रुपया दिया जाएगा। तुम्हारे लड़के को पढ़ाई के लिए हर महीने रुपए दिए जाएंगे। ऐसी लालच देकर बरगलाने लगे और मेरे परिवार को ईसाई धर्म ग्रहण करने लिए कहने लगे। पिछले दो दिन से बलीराम 1000-1000 रुपए मेरे पिताजी को दे रहा था। मेरे पिताजी और मेरे हाथ में पहने कलावा भी कटवा दिया। मैने यह बात
अपने गांव के अमीर पिता घनश्याम मोहिते, राजा पिता धारासिंग, राजपाल चौहान निवासी रामपुरा को बताई।
जबरन ईसाई धर्म अपनाने का लालच
बलीराम पिता गंगाराम जाति बारेला, रामा पिता तुरसिंग जाति बारेला, अनीता पति बलीराम जाति बारेला हमारे गांव में आकर मुझे ओर मेरे घर वालो को जबरन ईसाई धर्म अपनाने का लोभ लालच देकर धर्म परिवर्तन करने के बदले में मेरा पक्का मकान बनाने, मेरी फ्री पढाई कराने का प्रलोभन दे रहे है। मैं इनके झांसे मे नहीं आया और अपने गांव के अमीर पिता घनश्याम मोहिते व राजा पिता धारासिंग एवं राजपाल चौहान निवासी रामपुरा को लेकर नावरा चौकी रिपोर्ट करने आया हूं। कार्रवाई की जाए। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर 3/5 मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 केस दर्ज किया। चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
विहिप और बजरंग दल की सक्रियता से खुलासा
मंगलवार देर रात, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने डालमहु गांव में आरोपियों को एक आदिवासी परिवार के घर पर धर्म परिवर्तन कराते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इसके बाद उन्हें नावरा चौकी पर ले जाया गया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सक्रियता से धर्मान्तरण मामले को उजागर किया गया।
वर्जन
पुलिस की कार्रवाई:
शिकायतकर्ता अजय जमरे की रिपोर्ट पर कार्रवाई की। आरोपियों पर मध्य प्रदेश धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
– ज्ञानू जायसवाल, थाना प्रभारी नेपानगर
पैसों का लालच देकर हो रहा धर्म परिवर्तन
यह साजिश लंबे समय से चल रही थी। आरोपियों ने आदिवासियों को मकान और पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया। हिंदू संगठनों के सक्रिय होने पर मामले का पर्दाफाश हुआ।
– गणेश राठौर, प्रखर मंत्री विहिप नेपानगर