-
धार्मिक उन्माद भड़काने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग
-
शिवसेना और हिन्दू महासभा ने सौंपा ज्ञापन
बुरहानपुर। धार्मिक उन्माद फैलाने और नगर में अशांति का माहौल बनाने वालों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की मांग को लेकर शिवसेना और हिन्दू महासभा की जिला इकाई ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा।
शिवसेना के प्रदेश प्रवक्ता आशीष शर्मा के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई कि विरोध प्रदर्शन के नाम पर सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने और हजारों लोगों की भीड़ जुटाकर शहर में भय का माहौल बनाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। शहर में हाल ही में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा धार्मिक उन्माद भड़काने और शांति भंग करने की घटनाएं सामने आई थीं। शिवसेना का आरोप है कि कुछ जिहादी मानसिकता से ग्रसित तत्वों ने शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की और इसका सीधा असर नगर, जिले और प्रदेश की शांति व्यवस्था पर पड़ा।
शिवसेना के प्रदेश प्रवक्ता आशीष शर्मा ने कहा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले विध्न संतोषी तत्वों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। सड़कों पर भीड़ जमा कर शहर में भय का माहौल बनाने वालों के खिलाफ प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे। शहर की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी सुरक्षा और निगरानी की जाए।
धार्मिक उन्माद भड़काने की साजिश
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री दिनेश सुगंधी ने कहा नागपुर हिंसा से प्रभावित होकर वर्ग विशेष समुदाय द्वारा धार्मिक उन्माद के नाम पर संगठित रूप से थाने का घेराव कर आम जनता में भय फैलाने और शक्ति प्रदर्शन के जरिए बुरहानपुर शहर की शांति भंग करने का कुत्सित प्रयास किया है।
उन्होंने कहा उन्मादी भीड़ ने 2008 जैसी हिंसा की पुनरावृत्ति करने का प्रयास किया। बुरहानपुर, जो पहले से ही अति संवेदनशील शहर माना जाता है, वहां इस तरह की हरकतें शांति व्यवस्था के लिए बड़ा खतरा बन सकती हैं।
प्रतिबंधित संगठनों की सक्रियता चिंता का विषय
ज्ञापन में दिनेश सुगंधी ने कहा इस पूरे घटनाक्रम में सिमी जैसे प्रतिबंधित संगठनों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। इस दौरान धार्मिक उन्माद फैलाने वाले नारे लगाए गए और शहर के माहौल को भड़काने का प्रयास किया गया, जो कानून व्यवस्था के लिए गहरी चिंता का विषय है। उन्होंने शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन से दंगाइयों पर संगठित अपराध के तहत कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान शिवसेना के जिला प्रमुख अशोक कोली, अल्पसंख्यक सेना के जिला महामंत्री ए. जी. कुरैशी, गुलाब पारधी, साहिल अंसारी, देवेन्द्र मराठा, ओम आज़ाद, सहित अन्य मौजूद रहे।