-
शिक्षक संघों ने प्राचार्य के खिलाफ निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की
बुरहानपुर। शासकीय हाई स्कूल लालबाग, बुरहानपुर में प्राचार्य सीमा तंवर के खिलाफ शिक्षक संघों और संगठनों ने मिलकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें प्राचार्य के कथित तानाशाहीपूर्ण और नियम विरुद्ध आचरण के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई।
शिक्षक भानुदास भंगाले के खिलाफ आधारहीन शिकायत
संयुक्त मोर्चा ने ज्ञापन में कहा कि 26 वर्षों के सेवा अनुभव वाले श्री भंगाले को उच्च पद प्रभार सौंपा गया, जिसे प्राचार्य सीमा तंवर ने अयोग्य बताकर विरोध किया। श्रीमती तंवर ने कथित रूप से लालबाग पुलिस थाने में श्री भंगाले के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई।
प्राचार्य के व्यवहार पर आरोप
प्राचार्य सीमा तंवर का अधीनस्थों के साथ तानाशाही और अपमानजनक व्यवहार किया जाता है। इनकी अधीनस्थ कर्मचारियों और छात्रों के साथ विवादों की लंबी सूची है। श्रीमती तंवर की पिछली संस्थाओं में भी तानाशाहीपूर्ण आचरण और विवादित कार्यशैली रही है।
अनुशासनहीनता और लापरवाही
शासकीय हाईस्कूल आदिलपुरा में सेवा के दौरान वरिष्ठ अधिकारी द्वारा इन्हें बिना आवेदन व कारण के सतत् अनुपस्थित होने के कारण इनका 19 दिवस का वेतन काटे जाने के आदेश प्रसारित किये गये। यह वेतन कटना इनकी शासकीय कार्यों में इनकी गंभीर उदासीनता का प्रमाण है।
पुलिस थानों में शिकायतों की प्रवृत्ति
संयुक्त मोर्चे ने प्राचार्य सीमा तंवर पर बार-बार पुलिस थानों में अधीनस्थों के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराने का आरोप लगाया। श्रीमती तंवर शिकायत दर्ज करने के बाद ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करती है।
निष्पक्ष जांच की मांग
शिक्षक संघों का कहना है कि प्राचार्य सीमा तंवर की जांच समान पद के अधिकारियों द्वारा की जाती है, जिससे निष्पक्षता प्रभावित होती है। शिक्षा विभाग के बाहर के अधिकारियों से जांच कराने की मांग।
प्राचार्य की प्रताड़ना के खिलाफ ज्ञापन
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिला सचिव संतोष ने कहा कि यह ज्ञापन प्राचार्य के अनुचित आचरण और कर्मचारियों के प्रति प्रताड़ना के खिलाफ न्याय की पहल है। संघ ने प्राचार्य के पिछले और वर्तमान कार्यकाल की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
ये रहे मौजूद
सुरेश पवार, दीपक डोले, कैलाश जयवंत, विनोद यादव, उमेश रुपेरी, सारिका शाह, केतन तारे, आसिफ खान, अभिषेक नीलकंठ, जयराम निराले आदि मौजूद रहे।