-
आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने टीएल समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
बुरहानपुर। नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने शनिवार को टीएल समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए। बैठक का मुख्य फोकस स्वच्छता, प्लास्टिक पर प्रतिबंध, सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण और शहरी विकास से जुड़ी योजनाओं पर रहा।
सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध
आयुक्त ने कहा शादी समारोह, मैरिज गार्डन, हॉल, और धर्मशालाओं में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग पाए जाने पर संचालकों पर कानूनी कार्रवाई, संपत्ति कुर्क और स्थानों को सील करने की सख्त चेतावनी दी गई। नगर निगम प्लास्टिक से संबंधित नियमों के उल्लंघन पर शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाएगा।
सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का समय पर निराकरण
आयुक्त ने सभी विभागों को सीएम हेल्पलाइन से जुड़ी शिकायतों का संतोषजनक समाधान समय सीमा के भीतर करने का निर्देश दिया। प्रकरणों में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की तैयारी
आयुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। प्रत्येक वार्ड में निरंतर सफाई सुनिश्चित करने और ODF++ GFC स्टार रेटिंग के लिए प्रयास तेज करने पर जोर दिया गया।
शहरी विकास और वसूली अभियान
आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने जल अवर्धन योजना की प्रगति को तेज करने और कॉलोनियों में जल आपूर्ति तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं को सुचारू बनाने के निर्देश दिए गए। संपत्ति कर और नामांतरण प्रकरणों को समयबद्ध रूप से पूरा करने पर जोर दिया गया।
ये रहे मौजूद
आयुक्त संदीप श्रीवास्तव के साथ कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू, सहायक आयुक्त ज्योति सुनारिया, सुश्री स्वर्णिमा वर्मा, धीरेंद्र सिंह सिकरवार, जनसंपर्क अधिकारी हरिश मोरे और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।