19.8 C
Burhānpur
Thursday, January 9, 2025
19.8 C
Burhānpur
Homeमध्यप्रदेशफर्जी पट्टे बनाकर आवास लाभ लेने वालों पर निगम का शिकंजा: कानूनी...
Burhānpur
clear sky
19.8 ° C
19.8 °
19.8 °
29 %
2.3kmh
5 %
Thu
20 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
28 °
Mon
28 °
spot_img

फर्जी पट्टे बनाकर आवास लाभ लेने वालों पर निगम का शिकंजा: कानूनी कार्रवाई और राशि वसूली के निर्देश

  • समीक्षा बैठक में आयुक्त सख्त: संपत्तिकर वसूली और अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

बुरहानपुर। नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने सोमवार को टी.एल. समीक्षा बैठक में फर्जी पट्टे बनाकर आवास का लाभ लेने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने बताया कि ऐसे 200 लोगों को चिन्हित किया गया है जिन्होंने आवास योजना की किस्त लेने के बावजूद मकान निर्माण कार्य शुरू नहीं किया। इनसे राशि वसूलने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई और संपत्ति कुर्की की जाएगी।
समीक्षा बैठक के प्रमुख निर्देश:
1. संपत्तिकर वसूली में तेजी: संपत्तिकर नामांतरण के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निपटाने और वसूली में सुधार लाने के निर्देश दिए गए। कम वसूली पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई गई।
2. जलकर वसूली और डेटा ऑनलाइन: जिन वार्डों में सीवरेज योजना का पानी दिया जा रहा है, वहां रहवासियों से जलकर वसूली का आदेश।
3. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई: शहरी क्षेत्रों में फैले अतिक्रमण पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश।
4. शिकस्त मकानों की पहचान: खतरनाक मकानों को चिन्हित कर उन्हें गिराने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश।
5. स्वच्छता और ODF++: स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के लिए शहर को वाटर प्लस और ODF++ मानकों पर खरा उतारने की तैयारी।
6. सीएम हेल्पलाइन समाधान: सभी शिकायतों का समय सीमा में निपटारा सुनिश्चित करने का सख्त आदेश।
बैठक में ये रहे मौजूद:
इस अवसर पर नगर निगम के कई अधिकारी और कर्मचारी, जिनमें उपायुक्त वित्त शैलेश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू, सहायक आयुक्त ज्योति सुनारिया, सहायक यंत्री गोपाल महाजन, कार्यालय अधिक्षक संदीप तिवारी, धीरेंद्र सिंह सिकरवार, राजस्व अधिकारी राजेश मिश्रा, योजना प्रभारी संजय शाह, संजय मेहरा, संजय मूंगी, संजय सिंपी, शशिकांत पवित्रे, गणेश पाटिल, श्याम श्रीवास्तव और अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त का सख्त रुख:
समीक्षा बैठक में आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने वसूली में लापरवाही और साफ-सफाई में ढिलाई पर सख्ती दिखाई। उन्होंने स्पष्ट किया कि निकाय क्षेत्र में अनुशासनहीनता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img