41.6 C
Burhānpur
Sunday, April 20, 2025
41.6 C
Burhānpur
spot_img
Homeमध्यप्रदेशवस्तु पर लागत मूल्य अंकित हो, एमआरपी का कोई सूत्र नहीं -दिनकरजी
Burhānpur
clear sky
41.6 ° C
41.6 °
41.6 °
9 %
7.6kmh
0 %
Sun
41 °
Mon
42 °
Tue
43 °
Wed
44 °
Thu
44 °
spot_img

वस्तु पर लागत मूल्य अंकित हो, एमआरपी का कोई सूत्र नहीं -दिनकरजी

  • ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकरजी सबनीस जिले में दो दिवसीय प्रवास

बुरहानपुर। अभा ग्राहक पंचायत की जिला बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर सबनीसजी जिले में दो दिवसीय प्रवास पर रहे। अनेक कार्यक्रमो में उनकी गरिमामय उपस्थिति से कार्यकर्ताओ को मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए दिनकरजी ने बताया कि “अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत” इस वर्ष अपना “स्वर्ण जयंती समारोह वर्ष” मनाने जा रहा है।
ग्राहक पंचायत प्रारंभ से ही शोषण मुक्त समाज, आर्थिक सुधार, जागृत ग्राहक, जागृत भारत के लिए कटिबद्ध रहा है। संगठन का मूल उद्देश्य शोषण मुक्त समाज। ग्राहक के साथ आर्थिक धोखाधड़ी, मुनाफाखोरी, नाप-तौल में गड़बड़ी, मिलावट खोरी, सेवा में कमी जैसे अनेक अनाचारी कृत्य से ग्राहक अभिरक्षा करना। सुव्यवस्था स्थापित करना। विभिन्न माध्यमों से ग्राहक जागरण करना। समाज में ग्राहक अधिकार से जागृति लाना। उचित मूल्य, उचित सेवा, गुणवत्ता, सही नाप-तौल, सही वस्तु, सही सेवा, विक्रय के साथ अच्छा व्यवहार दिलवाना है। मिलावट या निम्न स्तरीय उत्पादो का बाज़ार में उपलब्ध होंना मानकीकरण के पर्याप्त जागरुकता के अभाव से होता है।
पर्यावरण हितेषी वस्तुओ के उपयोग को बढ़ावा देने की बात भी कही। बाजारवाद के इस दौर में ग्राहक संगठन की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। इसी क्रम उन्होंने कहा ग्राहक पंचायत की मांग रही है कि वस्तु पर लागत मूल्य अंकित हो क्योंकि एमआरपी का कोई सूत्र नहीं है।
श्री दिनकरजी ने बताया कि देश में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 बनवाने का श्रेय ग्राहक पंचायत को ही जाता है। विधेयक के रूप में सांसद रामभाऊ म्हालंगी ने संसद में प्रस्ताव रखवाया था। इसके अतिरिक्त वर्ष 1995 में विज्ञान भवन में अपने रजत जयंती वर्ष समारोह के दौरान तत्कालीन उपभोक्ता मंत्री वी शांताकुमार से आग्रह कर 24 दिसंबर को भारतीय ग्राहक दिवस घोषित कराया था। देश में तब से प्रतिवर्ष 24 दिसंबर को भारतीय ग्राहक दिवस मनाया जाता है। संशोधित उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 हमारे प्रयासों की सफलता है। श्री दिनकजी ने आव्हान किया कि ग्राहक संगठित हो। सशक्त ग्राहक आंदोलन स्थापित हो। देश की अर्थव्यवस्था में ग्राहक बाजार का केंद्र है। यदि वह सबल होगा तो ही हमारी अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। एक प्रश्न के उत्तर में दिनकरजी ने कहा कि जीडीपी हमारा पैमाना नही है यह पाश्चात्य मॉडल है। जीडीपी किसी देश की तय अवधि में वस्तु उत्पादन व सेवाओं का कुल मूल्य का आकलन करता है। जबकि हमारे देश में यह असंगत है, क्योंकि इसमें वह सेवाए समाहित नहीं होती जिसकी कीमत नहीं चुकाई जाती। जैसे घरेलू कार्यशील महिला जबकि पश्चिमी देशों में उनके लिए शुल्क लिया जाता है।
शुद्ध के लिए युध्द -विजय पाटिल
अभा ग्राहक पंचायत मालवा प्रान्त सचिव विजयजी पाटिल ने शुद्ध के लिए युध्द पर जोर दिया। हम किसान से शुद्ध की अपेक्षा रखते है, तो किसान को गुणवत्तापूर्ण बीज, शुध्द खाद्य भी मिलना ही चाहिए। श्री पाटिल ने ग्राहक पंचायत से जुड़ने का आग्रह भी किया। बदलते परिदृश्य में ग्राहक कार्यकर्ता की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि शोषण मुक्त समाज के संकल्परूपी यज्ञ को पूरा करने के लिए ग्राहक पंचायत के कार्यकर्ता निरंतर समिधा की तरह कार्य कर रहे हैं।
श्रीराम मंदिर परिसर लक्ष्मी नगर में बैठक भी सम्पन्न हुई। जिसमें ब्रह्मपुर जिला कार्यकारणी की घोषणा हुई। जिलाध्यक्ष के लिए सुनीलजी कारंजकर व सचिव के लिए सुमितजी चौधरी को दायित्व सौपे गए।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img