34.1 C
Burhānpur
Sunday, May 25, 2025
34.1 C
Burhānpur
spot_img
Homeमध्यप्रदेशPolice Update: थानों में रात 2 बजे अचानक पहुंचे सीएसपी, मचा हडकंप
Burhānpur
overcast clouds
34.1 ° C
34.1 °
34.1 °
42 %
2.4kmh
91 %
Sun
38 °
Mon
40 °
Tue
40 °
Wed
38 °
Thu
35 °
spot_img

Police Update: थानों में रात 2 बजे अचानक पहुंचे सीएसपी, मचा हडकंप

  • हवालात से रजिस्टर तक की खुली परतें, 13 बिंदुओं पर सख्त निर्देश

  • थानों में व्यवस्था सुधारने 13 निर्देश: सीएसपी ने की रातभर पड़ताल

बुरहानपुर। थानों की हकीकत जानने निकले नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल, रात 2 बजे अचानक पहुंचे थाना परिसरों में। कहीं रजिस्टर अधूरे मिले, कहीं सीसीटीवी कैमरे बंद मिले, तो कहीं हवालात की हालत सवालों के घेरे में। निरीक्षण में मिली खामियों पर सख्त चेतावनी, सुधार के लिए 13 बिंदुओं पर तत्काल अमल के निर्देश दिए गए हैं।
23 मई की रात को शहर में जब अधिकतर लोग नींद में थे, तब नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल निरीक्षण पर निकल पड़े। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य- लंबित अपराधों की स्थिति, रात्रि गश्त की प्रभावशीलता, मालखाना व हवालात की व्यवस्था, डिजिटल समन्स और वारंट निष्पादन की समीक्षा, थाने की समग्र कार्यप्रणाली।
13 निर्देश जो पुलिसिंग में बदलाव लाएंगे
1. लंबित अपराधों का जल्द निपटारा, जिम्मेदार तय होंगे।
2. एचसीएम और मुंशी को रजिस्टर अपडेट रखने का निर्देश।
3. डिजिटल समन्स और वारंट की प्रक्रिया में शत-प्रतिशत निष्पादन सुनिश्चित हो।
4. चोरी के हॉटस्पॉट चिन्हित कर गश्त बढ़ाई जाए, संदिग्धों की निगरानी हो।
5. हवालात, मालखाना और परिसर की सुरक्षा व्यवस्था सुधारी जाए।
6. बिना कारण किसी को थाने में न बैठाएं, यदि पूछताछ हो तो कानूनी प्रक्रिया पूरी करें।
7. मुलजिम की सुरक्षा हेतु 6-6 घंटे की ड्यूटी निर्धारित की जाए।
8. हवालात में फिनायल, रस्सी, गमछा, बाल्टी, धारदार वस्तुएं पूरी तरह प्रतिबंधित।
9. फटे पुराने कंबल न दिए जाएं, आरोपियों को मानवाधिकारों के अनुरूप सुविधा मिले।
10. गुटखा, तंबाकू जैसी वस्तुएं हवालात में पूरी तरह प्रतिबंधित हों।
11. आरोपी बीमार हो तो तत्काल इलाज कराया जाए, और रोजनामचा में एंट्री की जाए।
12. CCTV की कार्यक्षमता की जांच, खराब कैमरे तुरंत दुरुस्त किए जाएं।
13. कस्टोडियल डेथ जैसे गंभीर विषय पर स्टाफ को विशेष दिशा-निर्देश।
एसपी देवेंद्र पाटीदार के निर्देशों के तहत कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने सभी थाना प्रभारियों को पहले ही संपत्ति अपराधों पर अंकुश लगाने, रात्रि गश्त सुदृढ़ करने व प्रभावी पुलिसिंग के निर्देश दिए थे। इन्हीं आदेशों की कड़ी में सीएसपी का यह निरीक्षण किया गया।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img