-
श्री प्रेमचंद हनुमान मंदिर ट्रस्ट ने धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग राज्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
बुरहानपुर। सनातनी प्राचीन धर्म धरोहर के संरक्षण और जीर्णोद्धार को लेकर श्री प्रेमचंद हनुमान मंदिर ट्रस्ट ने धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र भाब सिंह के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।
ट्रस्ट के आशीष शर्मा ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि बुरहानपुर अति प्राचीन सत्य सनातनी धर्मस्थानों के ब्रह्मपुर नाम से इतिहास में उल्लेखित पवित्र नगरी है। जहां मुगल, फारूखी राज्यों से पूर्व के धर्म स्थान, हिन्दू धर्म ग्रंथों में दर्शित है कि उचित रख-रखाव व्यवस्थापन नहीं होने से अपना अस्तित्व खोने की कगार पर है।
श्री शर्मा ने कहा वर्तमान सरकार के नेतृत्व को देखते हुए विश्वास कर सकते हैं कि धर्म स्थानों को बचाया जा सकता है। इसलिए इस ज्ञापन पत्र द्वारा आपसे निवेदन है कि अपने पूर्वजों द्वारा निर्मित धर्म धरोहरों के संरक्षण एवं जीर्णोद्धार हेतु जिला प्रशासन के माध्यम से बुरहानपुर नगर सहित संपूर्ण जिले में अपना अस्तित्व खोते मंदिरों का उचित प्रबंधन कर जिर्णोद्वार कराया जावे। इसी क्रम में लगभग 350 वर्ष के श्री प्रेमचंद हनुमान मंदिर के जिर्णोद्धार हेतु धर्मस्व विभाग आर्थिक सहायता प्रदान करे, ताकि श्रद्धालु, भक्तों की आस्था और विश्वास को जीवित रखा जा सके।
श्री शर्मा ने कहा स्थानीय निकाय नगर पालिक निगम के माध्यम से माँ ताप्ती नदी तट पर स्थित प्राचीन धर्म धरोहर मंदिरों का जीर्णोद्धार संरक्षण कराया जा सकता है। नदी किनारे लगभग नगरीय क्षेत्र में एक हजार से अधिक छोटे बडे मंदिर खंडहर हो रहे हैं। केवल दिखवे से काम नहीं होता, जमीनी स्तर पर कार्य करना पड़ेगा। इसकी नैतिक जिम्मेदारी आपकी सरकार और आपकी पार्टी की है। जो कि हिन्दूओं के विश्वास पर सत्तासीन है। धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग धर्म धरोहरों के संरक्षण और जीर्णोद्धार के लिए क्या कार्रवाई करेगा ?