-
ब्रह्मपुर में विश्व हिंदू परिषद ने सौंपा ज्ञापन
बुरहानपुर। पश्चिम बंगाल में बढ़ती हिंसा और हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) बजरंग दल, जिला ब्रह्मपुर द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय, ब्रह्मपुर में प्रस्तुत किया गया, जिसमें बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की गई।
ज्ञापन में कहा गया कि 11 अप्रैल 2025 को वक्फ कानून के विरोध के नाम पर मुस्लिम समुदाय की एक उन्मादी भीड़ ने हिंसक प्रदर्शन किया, लेकिन यह प्रदर्शन सरकार के विरुद्ध न होकर हिंदू समाज को लक्षित कर किया गया था।
इस हिंसा में 200 से अधिक घर व दुकानें जला दी गईं। तीन हिंदुओं की हत्या की गई। सैकड़ों घायल, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार के आरोप। यही नहीं 500+ परिवारों को मुर्शिदाबाद से पलायन करना पड़ा।
ज्ञापन में यह आरोप भी लगाया गया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हिंसा पीड़ितों की मदद करने के बजाय जिहादी इमामों से मुलाक़ात कर रही हैं, जिनमें से एक ने सार्वजनिक रूप से उन्हें धमकी तक दी थी।
देश की सुरक्षा पर खतरा
विहिप ने अपने ज्ञापन में पश्चिम बंगाल को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताते हुए यह कहा बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र जैसी सरकारी सुविधाएँ मिल रही हैं। यह न केवल भारतीय नागरिकों के अधिकारों पर हमला है, बल्कि आतंकी संगठनों को अप्रत्यक्ष समर्थन है। ज्ञापन में यह आरोप भी लगाया गया कि पुलिस और प्रशासन अब तृणमूल के गुंडों और जिहादी तत्वों के निर्देश पर काम कर रहे हैं। न्यायालय के आदेश के बिना हिंदू पर्व मनाने तक की अनुमति नहीं दी जाती। अर्धसैनिक बलों पर हमले आम हो चुके हैं।
विहिप की प्रमुख माँगें-
• बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए
• NIA के माध्यम से हिंसा की निष्पक्ष जांच हो
• कानून व्यवस्था का नियंत्रण केंद्रीय बलों को सौंपा जाए
• बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों को चिन्हित कर निष्कासित किया जाए
• भारत-बांग्लादेश सीमा पर फौरन तारबंदी का कार्य शुरू हो
ये रहे मौजूद
विभाग मंत्री निलेश महाजन, विशेष संपर्क प्रमुख योगेश्वर चौधरी, जिला अध्यक्ष प्रेमजी पटेल, उपाध्यक्ष सुधीर मिसाल, किशोर यादव, जिला मंत्री संतोष पंडित, जिला संयोजक दीपक पवार सहित जिले, प्रखंड, खंड और ग्राम समिति के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।