41.1 C
Burhānpur
Saturday, April 19, 2025
41.1 C
Burhānpur
spot_img
Homeमध्यप्रदेशBURHANPUR- प्रशासन की सख्ती के बाद भी अवैध कॉलोनाइजरों के हौंसलें बुलंद,...
Burhānpur
clear sky
41.1 ° C
41.1 °
41.1 °
10 %
3.8kmh
0 %
Sat
42 °
Sun
42 °
Mon
42 °
Tue
43 °
Wed
44 °
spot_img

BURHANPUR- प्रशासन की सख्ती के बाद भी अवैध कॉलोनाइजरों के हौंसलें बुलंद, नहीं दे रहे मूलभूत सुविधाएं

  • जनसुनवाई में फिर आई अवैध कॉलोनियों की शिकायत

बुरहानपुर। जिलेभर में इन दिनों अवैध कॉलोनियों का जाल बिछा हुआ है। प्रशासन द्वारा समय समय पर कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन इसके बाद भी अवैध कॉलोनाइजरों की मनमानी जारी है। वह आमजन को मूलभूत सुविधाएं नहीं देते। इसलिए हर बार जनसुनाई में शिकायतें पहुंचती है। इस बार भी अलग अलग लोग शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंचे। अफसरों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। दरअसल हर मंगलवार को आयोजित होने वाली जन सुनवाई में अवैध कॉलोनियों, कॉलोनाईजर द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत आ रही रही है। इस बार भी ऐमागिर्द, आजाद नगर क्षेत्र के करीब 10 अधिक रहवासी शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंचे।
शिकायत में रहवासी मोहम्मद आसिफ सहित अन्य ने बताया कि कॉलोनाइजरों ने ऐमागिर्द आजाद नगर क्षेत्र में अवैध कॉलोनी पाकीजा नगर, इरशाद नगर, ख्वाजा नगर काटी है। प्लाट बेचते समय बिजली लाइन, रोड, नल और अन्य मूलभूत सुविधाएं देने का वादा किया गया था, लेकिन एक भी सुविधा नहीं दी। इससे पहले तीन बार जनसुनवाई में शिकायत की थी। आज चौथी बार यहां आए है। एक बार तहसीलदार मौके पर पहुंचकर कॉलोनाइजर को समझाईश देकर भी गए थे, लेकिन उसका कोई असर नहीं पड़ा। रहवासियों मोहम्मद मुस्तुफा, ऐजाज शेख, सैयद इरफान सहित अन्य ने मांग की कि कॉलोनाइजर पर कार्रवाई होना चाहिए। वहीं शिकायत सुनकर एडीएम वीरसिंह चौहान ने संबंधित विभाग को फॉरवर्ड कर जांच का आश्वासन दिया।
अखिल भारत हिन्दू महासभा ने की रास्ता रोकने की शिकायत 
जनसुनवाई में अखिल भारत हिन्दू महासभा की ओर से जनसुनवाई में शिकायत की कि ग्राम छोटा बोरगांव में कॉलोनाइजर द्वारा अवैध रूप से बिना डायवर्शन भूमि के प्लाट विक्रय किए गए। उनके द्वारा ग्रामीणों को आने जाने से रोका जा रहा है। कृषि भूमि पर बिना डायवर्शन अवैध रूप से प्लांटिंग की जाकर अतिक्रमण किया जा रहा है। हिन्दू महासभा के दिनेश सुगंधी ने कहा-कॉलोनाईजर द्वारा रास्ते को रोककर ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार करता है। यही नहीं कॉलोनाईजर बोन्ड्रीवाल बनाकर उक्त रास्ते को बंद करने का प्रयास कर रहा है। मामले की जांच होना चाहिए।
युवक के साथ 4 लोगों ने की मारपीट
विकास पिता पोपट राठौड़ निवासी ग्राम चिल्लारा ने जनसुनवाई में शिकायत की कि 4 लोगों ने मेरे साथ मारपीट की। कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर चोट पहुंचाई। खकनार थाने में शिकायत की गई, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हुई। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। अफसरों ने शिकायत सुनने के बाद पुलिस को आवेदन फॉरवर्ड किया।
बजरंग दल ने की मांस दुकानें बंद कराने की मांग
बजरंग दल की ओर से शिकायत की गई कि श्रावण मास चल रहा है। इस दौरान सड़क किनारे, मंदिरों के आसपास संचालित होने वाली मांस, मछली, अंडे, शराब की दुकानें बंद कराई जाना चाहिए। शिकायत में कहा गया कि कावड़िये जहां से निकलते हैं वहां अगर ऐसी दुकानें होती है तो उन्हें अच्छा नहीं लगता। खुले में यह सामग्री नहीं बेची जाना चाहिए।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img