-
दो दिन पहले शाहपुर में हुई थी पाड़ों की टक्कर के बाद आयोजकों पर दर्ज हुआ था केस
बुरहानपुर। शाहपुर क्षेत्र के ग्राम फोपनार में सोमवार को पाड़ों की टक्कर का आयोजन किया गया। टक्कर देखने के लिए मप्र के अलावा जिले की सीमा से सटे महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों से भी हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचे। करीब 50 से अधिक पाड़ों के बीच मुकाबला हुआ। इस दौरान कई लोग जख्मी भी हुए। शाहपुर पुलिस ने पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मेला समिति अध्यक्ष सहित 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया।
सोमवार को फोपनार में मोहना नदी किनारे पाड़ों की टक्कर का आयोजन किया गया। इसे देखने के लिए यहां हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटी। यहाँ कईं बार भगदड़ की स्थिति भी बनी। पाड़ों के नीचे दबने से एक युवक का पैर भी टूट गया, वही कुछ लोग खुद को बचाते हुए भी नजर आए। घायल युवक को उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिले के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में समय समय पर पाड़ों की टक्कर का आयोजन किया जाता है।
शाहपुर में टक्कर होने पर 9 लोगों पर दर्ज हुई थी एफआईआर
दो दिन पहले शाहपुर थाना क्षेत्र के तहत अमरावती नदी किनारे पाड़ों की टक्कर का आयोजन किया गया था जबकि यहां परमिशन मेला आयोजित किए जाने के लिए ली गई थी। इस मामले में शाहपुर थाना पुलिस ने 9 आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। अब सोमवार को फिर इसी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम फोफनार में पाड़ों की टक्कर का आयोजन किया गया।
मेला समिति अध्यक्ष सहित 11 लोगों पर केस दर्ज
मामले में शाहपुर टीआई अखिलेश मिश्रा ने कहा- ग्राम फोपनार में बिना किसी वैधानिक अनुमति के फोपनार की स्थानीय समिति द्वारा क्रूरता पूर्वक हेलों की टक्कर कराई गई। संबंधित व्यक्तियों के विरुध्द थाना शाहपुर में अपराध क्रमांक 696-2024 धारा 223, 125, 3(5) बीएनएस, धारा 11(1)(घ) पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मेला अध्यक्ष संजय पिता सीताराम महाजन, निवासी ग्राम फोपनार एवं अन्य मेला समिति के सदस्य अरुण पिता ईश्वर महाजन, पंकज पिता विठ्ठल महाजन, गणेश पिता तोताराम जावरे, भारतसिंग पिता सुपार बारेला, मिलिंद पिता आनंदा चौहान सभी निवासी ग्राम फोपनार कला एवं हेला मालिको सलीम अब्बास फोपनार, सकील बडसिंगी, पवन फोपनार, रईस फोपनार, सलमान फोपनार के विरुध्द पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस बार मेला समिति के अलावा हेला मालिकों के विरुध्द भी कायमी की गई है। शीघ्र ही उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जावेगी।