-
मॉक ड्रिल से परखा आपदा प्रबंधन का दम
बुरहानपुर। तुलसी मॉल, लालबाग रोड पर रविवार को अचानक आग की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। लोग चीखते-चिल्लाते बाहर भागे, कुछ फंसे हुए थे। लेकिन कुछ ही मिनटों में मौके पर फायर ब्रिगेड, पुलिस, स्वास्थ्य अमला और प्रशासन की टीमें पहुंच गईं। घायलों को स्ट्रेचर पर उठाकर बाहर निकाला गया, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं, पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया। हालांकि यह सब एक मॉक ड्रिल का हिस्सा था, लेकिन इसकी वास्तविकता और त्वरित कार्रवाई ने दिखा दिया कि आपदा की घड़ी में बुरहानपुर तैयार है।
दरअसल जिला प्रशासन ने रविवार को शहर में आपदा प्रबंधन के तहत वृहद स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया। ड्रिल का मुख्य उद्देश्य था किसी भी आपात स्थिति में तत्काल प्रतिक्रिया, विभागों के बीच तालमेल, और संसाधनों की सटीक उपलब्धता सुनिश्चित करना। इस रिहर्सल में आगजनी, भवन ढहना, घायलों की निकासी और प्राथमिक उपचार की पूर्ण प्रक्रिया का अभ्यास किया गया।
दमकल, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग समेत सभी टीमें अलर्ट
मॉक ड्रिल में पुलिस, अग्निशमन, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, एसडीआरएफ, होमगार्ड समेत तमाम विभागों की टीमें शामिल रहीं। घटनास्थल पर अफरातफरी के बीच जो तेजी और तालमेल दिखा, वह काबिले तारीफ था। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने एरिया को स्टॉपर लगाकर सील किया। फायर ब्रिगेड ने कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पाया।
प्रशासन की सक्रिय निगरानी
पूरे मॉक ड्रिल की कमान कलेक्टर हर्ष सिंह और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने खुद संभाली। उन्होंने हर टीम के रिस्पॉन्स टाइम, कार्यशैली और सामंजस्य को परखा।
मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश, एडीएम वीर सिंह चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल, होमगार्ड कमांडेंट, सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट व थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी सहित सभी विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।