19.9 C
Burhānpur
Friday, November 15, 2024
19.9 C
Burhānpur
Homeमध्यप्रदेशअवैध कॉलोनाइजरों पर लगातार दर्ज हो रही एफआईआर, फिर भी कट रही...
Burhānpur
overcast clouds
19.9 ° C
19.9 °
19.9 °
50 %
2kmh
94 %
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
31 °
Mon
31 °
Tue
29 °
spot_img

अवैध कॉलोनाइजरों पर लगातार दर्ज हो रही एफआईआर, फिर भी कट रही अवैध कॉलोनियां, अब 5 पर केस

  • तहसीलदार की शिकायत पर 5 अवैध कॉलोनाइजरों के खिलाफ गणपति नाका थाने में दर्ज हुआ केस

  • आजाद नगर की इरशाद कॉलोनी का मामला, कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने की थी मामले की जांच

बुरहानपुर। जिले में अवैध कॉलोनियों का जाल फैला हुआ है। चाहे वक्फ बोर्ड की जमीन हो या निजी कॉलोनाइजर इस पर कब्जे करने और अवैध तरीके से कॉलोनी विकसित करने में पीछे नहीं रहते। ऐसा ही एक मामला आजाद नगर की इरशाद कॉलोनी का सामने आया है जिसमें जांच के बाद बुरहानपुर तहसीलदार रामलाल पगारे ने पांच कॉलोनाइजरों के खिलाफ गणपति नाका थाने में केस दर्ज कराया है। खास बात यह है कि अवैध कॉलोनाइजरों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। कुछ ही माह में यह तीसरी एफआईआर हुई है। इससे पहले भी दो बार कॉलोनी काटकर आमजन को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखने वाले कॉलोनाइजरों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है, लेकिन कहीं न कहीं राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर अवैध कॉलोनाइजर मनमानी करते हैं।
गणपति नाका थाने में कॉलोनाइजर युसूफ बक्श, मोहम्मद इरफान पिता इकबाल, अब्दुल रउफ पिता मियां साहब, मोहम्मद जकी हाशमी पिता अशरफ और सलीम खान पिता सज्जु खान सभी निवासी गणपति नाका के खिलाफ मप्र पंचायत राज व ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 61-घ के तहत केस दर्ज किया गया है।
शिकायत में कहा नियमों का पालन नहीं किया
गुरूवार को तहसीलदार रामलाल पगारे ने गणपति नाका थाने में शिकायत की कि 5 कॉलोनाइजरों ने ऐमागिर्द तहसील बुरहानपुर स्थित भूमि खसरा नंबर 419-4, 419-5, 419-6,1,2, 419-7 व 419-8 रकबा 0.202, 0.1962, 0.0058, 0.202 में अवैध कॉलोनी का निर्माण किया। मप्र ग्राम पंचायत कॉलोनियों का विकास नियम 2014 के प्रावधानों का पालन नहीं करने पर यह कृत्य मप्र पंचायत राज व ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 61-घ के तहत दंडनीय अपराध है। इसलिए अनुविभागीय अधिकारी ने आदेश पर 5 कॉलोनाइजरों युसूफ बक्श, मोहम्मद इरफान पिता इकबाल, अब्दुल रउफ पिता मियां साहब, मोहम्मद जकी हाशमी पिता अशरफ और सलीम खान पिता सज्जु खान सभी निवासी गणपति नाका के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। इसके बाद पुलिस ने 5 कॉलोनाइजर पर केस दर्ज किया।
जनसुनवाई में आती है कईं शिकायतें
हर मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जन सुनवाई होती है। इस दौरान आमजन की ओर से दूसरी शिकायतों के अलावा अवैध कॉलोनियों की शिकायत भी की जाती रही। कईं जगह कॉलोनाइजर प्लाट तो बेच देते हैं, लेकिन रोड, नाली, बिजली आदि को लेकर मनमानी करते हैं। इसीलिए शिकायतें सामने आने बाद पिछले दिनों भी प्रशासन ने कार्रवाई की थी।
वर्जन-
अभी और भी मामले जांच में
– अभी कुछ अन्य अवैध कॉलोनियों की भी जांच की जा रही है। जांच पूरी होने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
-रामलाल पगारे, तहसीलदार बुरहानपुर

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img