21.2 C
Burhānpur
Wednesday, November 13, 2024
21.2 C
Burhānpur
Homeमध्यप्रदेशवन सुरक्षित न वनकर्मी- झांझर के जंगल में गश्त कर रहे वनपाल...
Burhānpur
few clouds
21.2 ° C
21.2 °
21.2 °
52 %
2.4kmh
17 %
Tue
21 °
Wed
31 °
Thu
32 °
Fri
32 °
Sat
32 °
spot_img

वन सुरक्षित न वनकर्मी- झांझर के जंगल में गश्त कर रहे वनपाल के साथ मारपीट, बाइक में की तोड़फोड़

  • जगह जगह हो रहा अतिक्रमण का प्रयास तो कहीं हमले 

  • शिकायत पर निंबोला थाना पुलिस ने 6 नामजद सहित 12 आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस

बुरहानपुर। जिले में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करीब सालभर पहले हुई थी। एक हजार से ज्यादा अतिक्रमणकारियों की टपरियां तोड़ी गई थी। कईंयों को जेल भेजा गया था, लेकिन इसके बाद भी बारिश के मौसम में वन भूमि पर कब्जे का प्रयास, वनकर्मियों से झड़प के मामले सामने आते हैं। एक दिन पहले नहलवाड़ी में वन विभाग ने 20 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया तो वहीं इससे पहले ही असीरगढ़ रेंज में पदस्थ एक वनपाल के साथ जंगल में गश्ती के दौरान कुछ लोगों ने मारपीट की। मामला 26 जुलाई की रात का है। वन विभाग ने दूसरे दिन 27 जुलाई को इसकी शिकायत निंबोला थाने में की, लेकिन अफसर जानकारी छिपाते रहे।
पुलिस को की गई शिकायत में वन पाल शाहिद पिता शेख जमील कुरैशी ने कहा मैं वनपाल होकर परिक्षेत्र सहायक झिरी वन परिक्षेत्र असीर में पदस्थ हूं। 26 जुलाई को रात में मेरी बीट निंबोला में गश्त कर रहा था तभी पीर बेहलुल शाह बाबा दरगाह वाले क्षेत्र में गश्त कर चौंडी नदी क्षेत्र झिरी में गश्त करने पहुँचा। रात करीब 8.30 बजे हाईवे रोड चौंडी नदी पर बने ब्रेकर पर पहुंचा तो तीन बाइक चालक जिस पर दो दो लोग सवार थे आए और गालियां दी। बाइक पर बैठे एक व्यक्ति ने गर्दन में लकड़ी मारी। दूसरी ओर दूसरे बाइक वाले सामने आ गए। मेरी बाइक की चाबी निकाल ली। बोले अब रात में हमारे खेत तरफ आए तो जान से खत्म कर देंगे। इतने में अन्य क्षेत्र में गश्त कर रहे नेपानगर एसडीओ मानसिंग खराड़ी और परिक्षेत्र सहायक, वनपाल विजय कन्नौजे, वन श्रमिक सरकारी गाड़ी में आते दिखे। तब तीनों बाइक चालक भाग निकले। एसडीओ और कर्मचारी मुझे झिरी नाके पर ले जाने लगे तभी 10-12 लोग और एकत्रित हो गए और गाड़ी पर पत्थर मारने लगे। मेरी बाइक की चाबी नहीं होने से बाइक चौंडी नदी के पास ही साइड में खडी कर दी थी। उसे परिक्षेत्र सहायक और सुरक्षा श्रमिक लेकर वापस आए। स्थिति से रेंजर तरूण अनिया को अवगत कराया। शिकायत के आधार पर निंबोला थाना पुलिस ने 6 नामजद और छह अन्य इस तरह कुल 12 लोगों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
शिकायत दर्ज कराई है
असीरगढ़ रेंजर तरूण अनिया ने कहा वन विभाग कर्मचारी के साथ झूमाझटकी, वाहन में तोड़फोड़ करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ निंबोला थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं एसडीओ मानसिंग खराड़ी ने कहा मामले को रेंजर देख रहे हैं।

और इधर……

वन विभाग ने नहलवाड़ी बीट में वन भूमि पर अतिक्रमण का प्रयास किया विफल

वन विभाग की टीम ने नहलवाड़ी बीट में अतिक्रमण का प्रयास विफल किया। अतिक्रमणकारी यहां करीब 20 हेक्टेयर वन भूमि पर अतिक्रमण के प्रयास में थे।दरअसल खकनार रेंज की बीट नहलवाड़ी के कक्ष क्रमांक 320 में अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण का प्रयास किया गया। सूचना मिलने पर खकनार रेंज की टीम मौके पर पहुंची। करीब 20 हेक्टेयर वन भूमि पर अतिक्रमणकारी अतिक्रमण की फिराक में थे। टीम ने उनके प्रयास को विफल कर दिया। बुरहानपुर एसडीओ अजय सागर ने बताया टीम ने मौके पर अतिक्रमणरोधी खंतियां खुदाई करवाई ताकि दोबारा अतिक्रमण न किया जा सके। कार्रवाई में रेंजर सचिन सिंह सहित अन्य शामिल थे। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने वनकर्मियों के साथ बहस भी कीए लेकिन टीम ने सख्ती से कार्रवाई की। गौरतलब है कि क्षेत्र में अब भी अतिक्रमणकारी सक्रिय हैं और समय समय पर वन भूमि पर कब्जा करने के प्रयास करते रहते हैं।
चौंडी बीट में भी कार्रवाई, टप्परों को तोड़ा
बुरहानपुर वन मंडल की शाहपुर रेंज के तहत मानसून गश्ती लगातार की जा रही है। इस शनिवार को कक्ष क्रमांक 437 चोंडी बीट में अवैध रूप से बनाए गए पांच आधे अधूरे टप्परों को शाहपुर रेंज की टीम ने हटाने की कार्रवाई की। वन विभाग एसडीओ अजय सागर ने बताया जल्द यहां अतिक्रमण रोधी खांतियां खोदी जाएगी।
…..

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img