-
“ढाई आखर प्रेम का” –सिनेमा के महानायकों को श्रद्धांजलि
बुरहानपुर। शहर के प्रतिष्ठित मेक्रो विज़न एकेडमी में 27 और 28 दिसंबर को वार्षिक उत्सव “ढाई आखर प्रेम का” का भव्य आयोजन किया गया। अनहद आनंद ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम ने सिनेमा जगत की महान हस्तियों को याद करते हुए उनकी स्मृतियों को फिर से जीवंत किया।
सिनेमा के महापुरुषों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में दिवंगत दिग्गजों जैसे लता मंगेशकर, केके, माइकल जैक्सन, बप्पी लहरी, सुशांत सिंह राजपूत, राजू श्रीवास्तव, और सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी गई। “बिग बॉस” थीम पर आधारित यह कार्यक्रम कन्फेशन रूम के अनुभवों से परिपूर्ण था। छात्रों ने विविध प्रस्तुतियों में नृत्य, गायन और अभिनय का प्रदर्शन किया। मो. रफी और ऋषि कपूर के गीत “राम जी की निकली सवारी” से लेकर माइकल जैक्सन के डांस परफॉर्मेंस तक, हर प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।राहत इंदौरी और मुन्नवर राणा के मुशायरे ने साहित्यिक रंग भर दिया।
गुरु-शिष्य परंपरा पर नाटक
मर्चेंट सर और उनकी टीम ने संस्थापक श्री आनंद प्रकाश चौकसे जी के गुरु श्री तोमर सर पर आधारित एक नाट्य प्रस्तुति का मंचन किया। कार्यक्रम की उत्कृष्टता में कला और संगीत विभाग के शिक्षकों जैसे रणजीत जोशी, रोनी लौवंशी, ऋषि कुशवाह, आकाश वर्मा, और सुमेध सर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अभिभावकों के लिए प्रेरक संदेश
संस्थापक आनंद प्रकाश चौकसे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अभिभावकों को बच्चों के विकास में योगदान देने का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन “विजन एंथम” और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह वार्षिक उत्सव कला, सृजनात्मकता और संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ ही छात्रों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने का प्रतीक बन गया।
कार्यक्रम में ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल के डायरेक्टर कबीर चौकसे, दिव्यांशी चौकसे, और अकादमिक प्राचार्य जसवीर सिंह परमार, उप प्राचार्या मोनिका अग्रवाल, विजय सुखवानी, संतोष सिलोरिया, डॉ अरूण शर्मा, विभा जेटली, शीतल पोपली सहित प्रबंधन और स्टाफ ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।