बुरहानपुर। जिले के असीरगढ़-नेपानगर मार्ग पर गुरुवार सुबह एक अवैध गौवंश तस्करी का ट्रक कबीट नाले के पास बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में 3 पशुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।
सूचना मिलते ही निम्बोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। टीआई राहुल कामले ने बताया कि ट्रक में ठूंस-ठूंसकर गौवंश भरे गए थे। टक्कर के बाद चालक मौके से भाग गया। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से गाड़ी और पेड़ के नीचे दबे पशुओं को निकाला। घायल पशुओं को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है।
अवैध तस्करी की लगातार शिकायतें
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बुरहानपुर जिले की महाराष्ट्र सीमा से सटे होने के कारण इस क्षेत्र में अवैध गौवंश तस्करी की घटनाएं आम हैं। ग्रामीणों ने बताया कि तस्करी के दौरान पशुओं को अमानवीय तरीके से ले जाया जाता है, जिससे उनकी हालत खराब हो जाती है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक व तस्करी के नेटवर्क की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। टीआई राहुल कामले ने कहा कि पुलिस पहले भी ऐसे मामलों में कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और तस्करी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से तस्करी रोकने के लिए सख्त कदम उठाने और क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को तुरंत देने का आश्वासन दिया है।