33 C
Burhānpur
Monday, February 24, 2025
33 C
Burhānpur
Homeमध्यप्रदेशअवैध अतिक्रमण: निगम के पास ठोस योजना नहीं, छोटे दुकानदार निशाने पर,...
Burhānpur
few clouds
33 ° C
33 °
33 °
11 %
3kmh
16 %
Mon
32 °
Tue
34 °
Wed
36 °
Thu
37 °
Fri
38 °
spot_img

अवैध अतिक्रमण: निगम के पास ठोस योजना नहीं, छोटे दुकानदार निशाने पर, बड़े अतिक्रमण पर खामोशी

  •  नगर निगम की दोहरी नीति! आमजन को हो रही परेशानी

बुरहानपुर। लंबे समय से शहर अतिक्रमण की चपेट में है, लेकिन इस तरफ नगर निगम का ध्यान नहीं है। एक दो बार नगर निगम ने यहां कार्रवाई की थी, लेकिन बाद में स्थिति फिर पहले जैसी हो गई। अब यहां बस स्टैंड से लेकर इंदौर इच्छापुर हाईवे तक अतिक्रमण पसरा हुआ है, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही नगर निगम की टीम छोटे छोटे दुकानदारों के बाहर सामान को जब्त किया। कुछ के ओटेले तोड़े गए, लेकिन अवैध निर्माण और अतिक्रमण को लेकर नगर निगम के पास कोई ठोस प्लान नहीं है। बस स्टैंड सहित शहर के व्यस्ततम मार्गों पर अतिक्रमण पसरा पड़ा है, बावजूद इसके जिम्मेदारों को दिखाई नहीं देता। जबकि यहां दिनभर में कईं बार जाम की स्थिति बनती है। आमजन को आवागमन में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
20 से ज्यादा अवैध शेड हटाए थे
नगर निगम ने एक दिन पहले को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इंदौर-ईच्छापुर रोड पर 20 से ज्यादा अवैध शेड हटाए। इस अभियान में भारतीय स्कूल से राजपुरा गेट तक के मैन रोड से अतिक्रमण हटाया गया। ये कार्रवाई देर शाम तक चली। तीन घंटे चली इस कार्रवाई में जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया गया। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों से 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। शासकीय जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई टीन शेड और गुमटियां, जो हाथ ठेला व्यापारियों को किराए पर दी गई थीं, इनके कारण रोजाना सुबह-शाम ट्रैफिक जाम होता था।
रसूखदारों पर नहीं होती कोई कार्रवाई
लोगों का कहना है कि नगर निगम द्वारा नगर में अतिक्रमण मुहीम के नाम पर हमेशा दोहरी नीति अपनाई जाती है। हमेशा छोटे दुकानदारों को ही टारगेट बनाया जाता है। बड़े दुकानदारों, रसूखदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। परकोटे के अंदर भी जब भी कार्रवाई की जाती है छोटे दुकानदारों की ही गुमठियां तोड़ी जाती है। नगर निगम ने खुद कुछ साल पहले शौकत गार्डन के सामने पार्किंग झोन बनाया था, लेकिन पिछले दिनों यहां से ही दुकानें हटवा दी गई।
शहर के अंदर यातायात व्यवस्था बदहाल
शहर के अंदर यातायात व्यवस्था के भी बुरे हाल हैं। पिछले दिनों सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस ने शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई थी। इसके बाद यातायात विभाग ने केवल एक स्थान पर पार्किंग व्यवस्था बदली थी। अभी भी कमल टॉकिज, प्रकाश टॉकिज, मंडी क्षेत्र सहित अन्य हिस्सों में यातायात व्यवस्था की स्थिति ठीक नही है। नगर निगम और यातायात विभाग के पास इसे लेकर कोई ठोस प्लान नहीं है। ऐसे में आमजन को काफी दिक्कतों क सामना करना पड़ता है।
वर्जन
मुहिम लगातार जारी रहेगी
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम लगातार आगे भी जारी रहेगी। जिन लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है उनके ऊपर भी सख्त कार्रवाई की जाएँगी।
– संदीप श्रीवास्तव, आयुक्त नगर निगम बुरहानपुर

spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img